Coronavirus Delhi Update: दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से 13 लोगों की मौत, संक्रमण के 400 से ज्यादा मामले सामने आए

By मनाली रस्तोगी | Published: May 12, 2020 12:57 PM2020-05-12T12:57:56+5:302020-05-12T12:57:56+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि अब देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 406 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

Satyendar Jain says 13 deaths and 406 new positive cases were reported in Delhi in 24 hours till midnight yesterday | Coronavirus Delhi Update: दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना से 13 लोगों की मौत, संक्रमण के 400 से ज्यादा मामले सामने आए

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की मौत: सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7639 हो गई हैसत्येंद्र जैन के अनुसार अब तक दिल्ली में कुल 2512 लोग ठीक हो चुके हैं

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश को 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इसके बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मामले बढ़ते ही नजर आ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के  406 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 383 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 7639 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से जहां 86 लोगों की मृत्यु हो गई है तो वहीं कुल 2512 लोग या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा, 'दिल्ली में कोरोना का डबलिंग रेट दर अब 11 दिन है। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि दोहरीकरण दर एक बार 3 या 4 दिन तक पहुंच गया था। यदि दोहरीकरण दर 18, 20 या 25 तक पहुंचता है, तो हम अधिक सहज होंगे।'

क्या है देश की स्थिति?

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। 

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31।73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है और राज्यवार आंकड़ें मिलान और पुष्टि का विषय है।

(भाषा इनपुट भी)

Web Title: Satyendar Jain says 13 deaths and 406 new positive cases were reported in Delhi in 24 hours till midnight yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे