दिल्लीः मंत्री सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले में गिरफ्तार, सिसोदिया और संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर किया हमला

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 30, 2022 08:46 PM2022-05-30T20:46:28+5:302022-05-30T20:49:17+5:30

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सत्येंद्र जैन को ''फर्जी'' मामले में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं।

Satyendar Jain arrested Sanjay Singh attack bjp fake case 8-year old ED seven times CBI clean chit Himachal Pradesh in-charge | दिल्लीः मंत्री सत्येंद्र जैन धनशोधन मामले में गिरफ्तार, सिसोदिया और संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर किया हमला

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव हार रही है इसलिए उनकी फर्ज़ी मामले में गिरफ़्तारी की गई है। 

Highlightsवर्ष 2018 में ईडी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। भाजपा को हिमाचल प्रदेश चुनाव में हार का डर है।7 बार ED के सामने पेश हो चुके हैं। CBI ने भी उनको इस मामले में क्लीन चिट दी है।

नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बीच आप सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला किया।

एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि जैन के परिवार और जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को उनके खिलाफ एक धनशोधन मामले की जांच के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है। वर्ष 2018 में ईडी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता जैन से पूछताछ की थी।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सत्येंद्र जैन को ''फर्जी'' मामले में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी हैं। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा को अब डर लग रहा है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर कहा कि भाजपा को हिमाचल प्रदेश चुनाव में हार का डर है। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन जैसे ही हिमाचल प्रदेश के इनचार्ज बनाए जाते हैं वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो जाता है।

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में चुनाव हार रही है इसलिए उनकी फर्ज़ी मामले में गिरफ़्तारी की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 साल पुराने एक फर्ज़ी मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया है। इस मामले में वे 7 बार ED के सामने पेश हो चुके हैं। CBI ने भी उनको इस मामले में क्लीन चिट दी है।

Web Title: Satyendar Jain arrested Sanjay Singh attack bjp fake case 8-year old ED seven times CBI clean chit Himachal Pradesh in-charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे