पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा- किसानों की तरह तुमसे भी माफी मांगेंगे पीएम मोदी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 26, 2023 06:12 PM2023-04-26T18:12:21+5:302023-04-26T18:14:14+5:30

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जारी पहलवानों के धरने को समर्थन देने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे। सत्यपाल मलिक ने कहा कि यह हमारे देश की सभी महिलाओं की लड़ाई है।

Satyapal Malik reached Jantar Mantar in support of wrestlers Against WFI President Brijbhushan Sharan Singh | पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा- किसानों की तरह तुमसे भी माफी मांगेंगे पीएम मोदी

पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे सत्यपाल मलिक

Highlightsपहलवानों को समर्थन देने जंतर-मंतर पहुंचे सत्यपाल मलिककहा- पीएम मोदी को पहलवानों से माफी मांगनी पड़ेगीकहा- यह हमारे देश की सभी महिलाओं की लड़ाई है

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों को समर्थन देने के लिए कई राजनेता भी पहुंच रहे हैं। धरने के चौथे दिन बुधवार, 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे और कहा कि यह लड़ाई सिर्फ पहलवानों की नहीं है, यह हमारे देश की सभी महिलाओं की लड़ाई है।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि जैसे किसानों के सामने सरकार को झुकना पड़ा था और पीएम मोदी को माफी मांगनी पड़ी थी वैसे ही पहलवानों से भी माफी मांगनी पड़ेगी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जब किसान संघों ने कुछ महीने पहले विरोध प्रदर्शन किया, तो वे पीएम से माफी मंगवाने में सफल रहे थे। तुम (पहलवान) भी इस ही तरह सफल हो कर ही रहोगे।"

सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, "पहलवानों का समर्थन बढ़ाने की जरूरत है और मैं इसे बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपनी भूमिका निभाऊंगा, क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं है, यह हमारे देश की सभी महिलाओं की लड़ाई है। मैं इन पहलवान लड़कियों को धैर्य रखने के लिए कहना चाहता हूं, क्योंकि यह इस लड़ाई में सफल होंगी, देश इनके साथ है। इन्हें कुश्ती के क्षेत्र में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए संघर्ष करने वाली लड़कियों के रूप में याद किया जाएगा।"

बता दें कि इस मामले में पहलवानों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पर विचार किए जाने की जरूरत है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अब तक एफआईआर न दर्ज किए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भी जारी किया है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने 7 महिला शिकायतकर्ताओं के नाम ज्यूडिशियल रिकॉर्ड से हटाने के लिए कहा, ताकि इनकी पहचान सामने ना आए।

पहलवानों द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों पर कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अब मामला प्रीम कोर्ट में है और कोर्ट फैसला करेगा। 

Web Title: Satyapal Malik reached Jantar Mantar in support of wrestlers Against WFI President Brijbhushan Sharan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे