उज्जैन में स्थापित होगा आईआईटी- इंदौर का सैटेलाइट कैंपस : मंत्री

By भाषा | Updated: December 29, 2021 18:18 IST2021-12-29T18:18:04+5:302021-12-29T18:18:04+5:30

Satellite campus of IIT-Indore to be set up in Ujjain: Minister | उज्जैन में स्थापित होगा आईआईटी- इंदौर का सैटेलाइट कैंपस : मंत्री

उज्जैन में स्थापित होगा आईआईटी- इंदौर का सैटेलाइट कैंपस : मंत्री

भोपाल, 29 दिसंबर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर का सेटेलाइट कैंपस खोला जाएगा । इस केंद्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध कार्य किया जाएगा।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को मंत्री के हवाले से कहा कि नया शैक्षिक केंद्र स्वतंत्र तौर पर अपने प्रशासनिक और शैक्षणिक निर्णय लेगा इसका यह केंद्र रोजगार और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने में प्रमुख भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में छात्रों के लिए छात्रावास तथा कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा भी होगी।

देश के अपनी तरह का पहला केंद्र होने के दावा करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘ आईआईटी, इंदौर ने उज्जैन में एक सैटेलाइट सेंटर स्थापित करने के लिए प्रारंभिक तौर पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। यह केंद्र 100 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा और छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध तथा उच्च शिक्षा का केंद्र होगा।’’

उन्होंने कहा कि इंदौर और उज्जैन स्थित उद्योगों के लिए शोध कार्य भी इस परिसर में ही किया जाएगा।

यादव ने कहा कि ज्ञान, विज्ञान, खगोल विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र में उज्जैन की अपनी समृद्ध विरासत को देखते हुए नए शैक्षणिक संस्थान को उज्जैन में स्थापित करने के बारे में उन्होंने हाल ही में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार से चर्चा की थी।

यादव ने कहा कि प्रारंभिक चरण में उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर के चार शैषणिक केंद्र और एक औद्योगिक अनुसंधान केंद्र खोलने का प्रस्ताव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Satellite campus of IIT-Indore to be set up in Ujjain: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे