शशिकला ने सजा कम करने का किया अनुरोध

By भाषा | Updated: December 2, 2020 13:47 IST2020-12-02T13:47:38+5:302020-12-02T13:47:38+5:30

Sasikala requested to reduce the punishment | शशिकला ने सजा कम करने का किया अनुरोध

शशिकला ने सजा कम करने का किया अनुरोध

बेंगलुरू, दो दिसम्बर तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला ने सजा कम करने और जेल से जल्द रिहाई का अनुरोध किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

शशिकला आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चार साल की जेल की सजा काट रही है।

बेंगलुरू की विशेष अदालत में 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने के बाद परापन्ना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में बंद शशिकला के 27 जनवरी 2021 को रिहा होने की उम्मीद है।

उनके एक करीबी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने जल्द रिहा होने के लिए अपनी सजा कम करने की अपील की है।

जेल अधिकारियों ने उनका अनुरोध उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘ उन्होंने जेल की सजा कम करने का अनुरोध किया है और विचार करने के लिए उसे विभाग के प्रमुख के पास भेज दिया गया है।’’

अधिकारियों ने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sasikala requested to reduce the punishment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे