'सर काट सकते हैं...', इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कार्रवाई की मांग

By आकाश चौरसिया | Updated: August 26, 2024 17:43 IST2024-08-26T17:37:45+5:302024-08-26T17:43:46+5:30

कंगना रनौत को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जिसमें उन्होंने सिखों के चरित्र को गलत तरीके से चित्रित किया है। ऐसा उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है।

Sar Kaat Sakte Hai Kangana Ranaut received death threat before release Emergency demand police action | 'सर काट सकते हैं...', इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कार्रवाई की मांग

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकंगना को एसजीपीसी के अध्यक्ष ने वीडियो जारी कर दी धमकी अब कंगना ने पुलिस कार्रवाई की मांग रखी फिल्म को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है

नई दिल्ली: फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज की तैयारी कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म के प्रमोशन के बीच महाराष्ट्र, पंजाब और हिमाचल प्रदेश पुलिस से उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जिसमें उन्होंने सिखों के चरित्र को गलत तरीके से चित्रित किया है।

एसजीपीसी के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह फिल्म सिख विरोधी और पंजाब विरोधी अभिव्यक्तियों के कारण विवादों में रहने वाली कंगना ने सिखों के चरित्र हनन के इरादे से बनाई है, जिसे सिख समुदाय बर्दाश्त नहीं कर सकता। अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब से ताल्लुक रखने वाले विकी थॉमस सिंह कंगना को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, "इतिहास नहीं बदला जा सकता। अगर वे फिल्म में सिखों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करते हैं, तो फिर याद रखना जिसकी फिल्म कर रही है उसका क्या सीन हुआ था। याद रखें कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे। जो हमें उंगली करते हैं, वो उंगली ही चटका देते हैं हम... अगर हम सर कटवाना चाहते हैं, तो सर कट भी सकते हैं।”

वीडियो में एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "आप ये फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारेंगे। लाफा तो आपने खा लिया। मैं बहुत गौरवान्वित भारतीय हूं। अगर मैं आपको अपने देश और अपने महाराष्ट्र में कहीं भी देखता हूं, तो मैं यह बात सिर्फ एक सिख और गौरवान्वित मराठी के तौर पर नहीं कह रहा हूं, बल्कि मेरे सभी हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाई भी चप्पलों से आपका स्वागत करेंगे।''

Web Title: Sar Kaat Sakte Hai Kangana Ranaut received death threat before release Emergency demand police action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे