सप्त शक्ति कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर सेवानिवृत्त
By भाषा | Updated: March 31, 2021 18:30 IST2021-03-31T18:30:34+5:302021-03-31T18:30:34+5:30

सप्त शक्ति कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल क्लेर सेवानिवृत्त
जयपुर, 31 मार्च सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हो गए।
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर दक्षिण पश्चिमी कमान से सेना के लगभग 40 वर्ष के सफल कैरियर के बाद सेवानिवृत हुए।’’
प्रवक्ता के अनुसार, सप्त शक्ति कमान के कमांडर क्लेर ने यह कमान लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर को सौंपी। भिंडर भी क्लेर की तरह ही आर्मर्ड कोर के अधिकारी हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर 31 मार्च 2021 को जयपुर में स्थित सप्त शक्ति कमान से सेना के लगभग 40 वर्ष के सफल कैरियर के बाद सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने प्रेरणा स्थल पर बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी, जनरल क्लेर ने 1982 में आर्मर्ड कोर में कमीशन प्राप्त किया था और वे अपने नेतृत्व क्षमता, गतिशीलता और साहसिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।