सान्या मल्होत्रा ‘हिट’ की हिंदी रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी

By भाषा | Published: July 9, 2021 02:13 PM2021-07-09T14:13:13+5:302021-07-09T14:13:13+5:30

Sanya Malhotra to star opposite Rajkummar Rao in Hindi remake of 'Hit' | सान्या मल्होत्रा ‘हिट’ की हिंदी रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी

सान्या मल्होत्रा ‘हिट’ की हिंदी रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी

मुंबई, नौ जुलाई अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह चर्चित तेलुगु फिल्म ‘हिट’ के हिंदी रीमेक में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

वर्ष 2020 में आयी ‘हिट’ एक पुलिसकर्मी की कहानी है जो एक लापता महिला की तलाश में निकलता है। मल्होत्रा ने कहा कि उन्होंने मूल तेलुगु फिल्म देखी है और इसकी कहानी बहुत दिलचस्प थी।

मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने 'हिट' देखी है और मुझे फिल्म की अवधारणा बहुत पसंद आयी। जब मुझे फिल्म की पेशकश की गई तो मैंने तुरंत हां कर दी। यह एक बहुत ही रोचक और दिलचस्प कहानी है जो बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचने की हकदार है। मैं इस फिल्म में और राज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।’’

विश्वक सेन और रूहानी शर्मा की मुख्य भूमिका वाली ‘‘हिट’’ का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया था, जो हिंदी संस्करण को भी निर्देशित करेंगे। हिंदी रीमेक की जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार कर रहे हैं। मल्होत्रा को ​​हाल में आयी ‘‘पगलैट’’ और ‘‘लूडो’’ में उनके कार्य के लिए प्रशंसा मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sanya Malhotra to star opposite Rajkummar Rao in Hindi remake of 'Hit'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे