संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बयान पर कहा, 'महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण सीएम बाल ठाकरे ने दिया था'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 6, 2022 05:10 PM2022-05-06T17:10:06+5:302022-05-06T17:16:42+5:30

शिवसेना नेता संजय राउत ने पुणे में कहा कि महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण सीएम बाल ठाकरे ने दिया था। राउत केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें दानवे ने कहा था कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर किसी ब्राह्मण को देखना चाहते हैं।

Sanjay Raut said on the statement of Union Minister Raosaheb Danve, 'Maharashtra was given the first Brahmin by CM Bal Thackeray' | संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बयान पर कहा, 'महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण सीएम बाल ठाकरे ने दिया था'

फाइल फोटो

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण मुख्यमंत्री दिवंगत बाल ठाकरे ने दिया थासंजय राउत ने यह बात केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बयान के जवाब में कहीकेंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा था कि वो महाराष्ट्र के सीएम पद पर ब्राह्मण को देखना चाहते हैं

पुणे: महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण मुख्यमंत्री दिवंगत बाल ठाकरे ने दिया था। यह बात शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार को पुणे स्थित हडपसर इलाके में आयोजित एक जनसभा में कही।

दरअसल शिवसेना नेता राउत ने यह बात केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के उस बयान के जवाब में कहा, जिसमें दानवे ने कहा था कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर किसी ब्राह्मण को देखना चाहते हैं।

संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने मनोहर जोशी के रूप में महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण मुख्यमंत्री दिया था।

उन्होंने कहा, "मैंने रावसाहेब दानवे का बयान देखा जिसमें वो महाराष्ट्र के लिए ब्राह्मण मुख्यमंत्री की इच्छा जता रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता बहुजन समाज की है। दिवंगत बाला साहब ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, ज्योतिबा फुले, बाबा साहब आंबेडकर सहित सभी मराठी मानुषों को एकजुट करने का काम किया था। ऐसे में मुझे ये नहीं समझ आता कि आखिर वो क्यों राज्य को जातियों और वर्गों में बांटना चाहते हैं।"

राउत ने कहा, "अगर आप मुख्यमंत्री के पद पर किसी ब्राह्मण को देखना चाहते हैं तो इस बात का फैसला राज्य के लोगों को करने दीजिए और फिर शिवसेना ही तय करेगी कि राज्य का मुख्यमंत्री किसे बनना है।"

समाचार वेबसाइट 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय मंत्री दानवे पर व्यंग्य करते हुए कहा,  "आप यह ब्राह्मण सीएम की बात किससे कह रहे हैं। यह बालासाहेब ही थे, जिन्होंने साल 1995 में मनोहर जोशी के रूप में  महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण सीएम दिया था।"

इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि हमारे लिए जाति महत्वपूर्ण नहीं है, काम और निष्ठा महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि अब्दुल रहमान अंतुले भी महाराष्ट्र के सीएम थे, मुसलमान थे लेकिन बाल ठाकरे उन्हें बहुत पसंद करते थे।

राउत ने कहा, "अंतुले पर बालासाहेब का विशेष स्नेह था। जब शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही थी तब बालासाहेब से पूछा गया कि उन्हें किस तरह का सीएम चाहिए। बालासाहेब ने कहा था कि उन्हें अंतुले जैसा सीएम चाहिए, जो प्राशासनिक मामले में फौरन फैसला ले सके।" 

Web Title: Sanjay Raut said on the statement of Union Minister Raosaheb Danve, 'Maharashtra was given the first Brahmin by CM Bal Thackeray'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे