राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन संग स्टालिन की मुलाकात पर बोले संजय राउत- ये हमारी संस्कृति नहीं

By मनाली रस्तोगी | Published: May 25, 2022 02:08 PM2022-05-25T14:08:31+5:302022-05-25T14:16:03+5:30

शिवसेना सांसद संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन संग स्टालिन की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि अगर सीएम अपने हत्यारों को बधाई देते हैं, तो मुझे लगता है कि यह हमारी संस्कृति नहीं है।

Sanjay Raut on MK Stalin's meeting with Rajiv Gandhi assassination convict Perarivalan | राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन संग स्टालिन की मुलाकात पर बोले संजय राउत- ये हमारी संस्कृति नहीं

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन संग स्टालिन की मुलाकात पर बोले संजय राउत- ये हमारी संस्कृति नहीं

Highlightsएजी पेरारिवलन से अपनी मुलाकात को लेकर एमके स्टालिन ट्वीट भी किया था। शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि ये हमारी संस्कृति नहीं है।

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को एजी पेरारिवलन से मुलाकात के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा। बता दें कि पेरारिवलन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषियों में से एक था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने पेरारिवलन को रिहा किया है। पहले ही 30 साल जेल में काट चुके पेरारिवलन के रिहाई का आदेश आने के बाद स्टालिन ने उससे मुलाकात की थी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पेरारिवलन से स्टालिन की मुलाकात पर संजय राउत ने कहा, "तमिलनाडु की राजनीति सभी जानते हैं। राजीव गांधी राष्ट्र के नेता थे। उन्होंने खुद को बलिदान कर दिया। तमिलनाडु में उनकी हत्या कर दी गई। अगर सीएम अपने हत्यारों को बधाई देते हैं, तो मुझे लगता है कि यह हमारी संस्कृति नहीं है। अगर कोई इस तरह एक नया आयाम गढ़ता है, तो यह देश के लिए सही आदर्श नहीं है।" 

बताते चलें कि एजी पेरारिवलन से अपनी मुलाकात को लेकर एमके स्टालिन ट्वीट भी किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं भाई पेरारिवलन से मिला, जो 30 साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद लौटा है। मैंने भाई पेरारिवलन और (उनकी मां) अर्पुथम्मल को अपने लिए एक गृहस्थ जीवन स्थापित करने और खुशी से रहने के लिए कहा।" वहीं, पेरारीवलन ने रिहाई में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था।

हालांकि, कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद दुखी है। कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था, "आतंकवाद और एक प्रधानमंत्री की हत्या के दोषियों को अगर इस तरह रिहा किया जा रहा है, तो इस देश में कानून की अखंडता को कौन बनाए रखेगा?" सुरजेवाला ने केंद्र पर आतंकवाद पर दोहरापन और दोगली बोलने का आरोप लगाते हुए भी निशाना साधा था।

Web Title: Sanjay Raut on MK Stalin's meeting with Rajiv Gandhi assassination convict Perarivalan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे