'क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा कर ठीक हुए?' कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना पर संजय राउत का जवाब

By विनीत कुमार | Published: September 17, 2020 11:06 AM2020-09-17T11:06:20+5:302020-09-17T11:06:20+5:30

संजय राउत ने राज्य सभा में कोरोना संकट पर चर्चा के दौरान कहा कि महाराष्ट्र की आलोचना बेवजह कुछ लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तेजी से लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे हैं।

Sanjay Raut in Rajya Sabha says Did people recover from Covid with bhabiji papad | 'क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा कर ठीक हुए?' कोरोना को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना पर संजय राउत का जवाब

कोरोना से लड़ाई राजनीतिक जंग नहीं, ये लोगों का जीवन बचाने की लड़ाई: संजय राउत (फोटो- ट्विटर)

Highlightsमहाराष्ट्र में तेजी से कोरोना से ठीक हो रहे हैं लोग, आज धारावी में स्थिति नियंत्रण में: संजय राउतWHO ने भी बीएमसी के प्रयासों की सराहना की है, कोरोना से लड़ाई राजनीतिक लड़ाई नहीं: संजय राउत

शिवसेना के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कोविड-19 पर हुई चर्चा में कहा कि कुछ लोग बस ऐसे ही महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोग से इस महामारी से ठीक भी हो रहे हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी धारावी में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए बीएमसी के किए गए  प्रयासों की सराहना की है। 

उन्होंने राज्य सभा में चर्चा के दौरान कहा, 'मेरी मां और मेरे भाई भी संक्रमित हैं। कई लोग महाराष्ट्र में तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। आज धारावी में स्थिति नियंत्रण में है। WHO ने भी बीएमसी के प्रयासों की सराहना की है। मैं ये कहना चाहता हूं कि कुछ लोग यहां कल महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे थे।'

संजय राउत ने आगे कहा, 'मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि कैसे इतने लोग ठीक हुए? क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा कर ठीक हो गए? ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों का जीवन बचाने की लड़ाई है।'


देश के आर्थिक हालात पर भी बरसे संजय राउत 

संजय राउत ने देश के आर्थिक हालात पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्य रूप से जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) का मामला उठाया और सरकार ने इसके निजीकरण नहीं किए जाने का अनुरोध किया।

संजय राउत ने कहा, 'देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है। अब स्थिति ऐसी है कि हमारी GDP और हमारा RBI भी कंगाल हो चुका है। ऐसे में सरकार एयर इंडिया, रेलवे, LIC और काफी कुछ बाज़ार में बेचने के लिए ले आई है। बहुत बड़ा सेल लगा है। अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया है।'  

संजय राउत ने शून्यकाल में कहा कि जेएनपीटी एक लाभकारी उपक्रम है और सरकार को 30 फीसदी से अधिक मुनाफा देता है। सरकार इसके निजीकरण पर विचार कर रही है। इसके निजीकरण का मतलब राष्ट्रीय संपत्ति को गहरा नुकसान होना है।

उन्होंने कहा, 'युद्ध के दौरान नौसेना के बाद इस बंदरगाह ने साजोसामान की ढुलाई में भी अहम भूमिका निभाई है। इस पोर्ट ट्रस्ट के निजीकरण का मतलब है 7000 एकड जमीन को निजी हाथों में दे देना। इससे बेरोजगारी भी बढेगी क्योंकि निजीकरण होने पर सबसे पहले कामगारों की छंटनी होगी। यह एक महत्वपूर्ण बंदरगाह है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी यह खास है।'

Web Title: Sanjay Raut in Rajya Sabha says Did people recover from Covid with bhabiji papad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे