निरुपम ने शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस को चेताया, कहा- 'बीजेपी-शिवसेना की जुबानी जंग केवल नाटक'

By भाषा | Published: November 1, 2019 03:04 PM2019-11-01T15:04:32+5:302019-11-01T15:05:34+5:30

कांग्रेस में शामिल होने से पहले शिवसेना से जुड़े रहे संजय निरुपम ने कहा, 'मेरी समझ के मुताबिक शिवसेना कभी भी भाजपा के साये से बाहर नहीं आएगी।'

Sanjay Nirupam Warns Congress Against Backing Shiv Sena Sena in Maharashtra | निरुपम ने शिवसेना को समर्थन पर कांग्रेस को चेताया, कहा- 'बीजेपी-शिवसेना की जुबानी जंग केवल नाटक'

संजय निरुपम ने शिवसेना के समर्थन देने की अटकलों पर कांग्रेस को चेताया (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में शिवसेना को कांग्रेस के समर्थन की अटकलों पर संजय निरुपम ने दी टिप्पणीसंजय निरुपम ने कांग्रेस के शिवसेना से 'गलबहियां' करने की संभावना पर पार्टी को आगाह किया बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रही जुबानी जंग कुछ और नहीं बल्कि केवल 'नाटक' है: संजय निरुपम

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने शुक्रवार को पार्टी नेताओं की आलोचना की जो महाराष्ट्र में अगली सरकार गठन के लिये शिवसेना को समर्थन पर विचार कर रहे हैं। निरुपम ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच चल रही जुबानी जंग कुछ और नहीं बल्कि 'नाटक' है और कांग्रेस को इससे दूर रहना चाहिए।

मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया, 'उन्हें क्या हो गया है? कोई कांग्रेसी नेता शिवसेना को समर्थन के बारे में सोच भी कैसे सकता है?' पूर्व सांसद ने कहा, 'कांग्रेस को शिवसेना के नाटक में नहीं उलझना चाहिए। यह झूठा है। यह सत्ता में ज्यादा साझेदारी के लिये उनका अस्थायी झगड़ा है।' 

हाल में हुए विधानसभा चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर निरुपम पार्टी से नाखुश थे। कांग्रेस में शामिल होने से पहले शिवसेना से जुड़े रहे निरुपम ने कहा, 'मेरी समझ के मुताबिक शिवसेना कभी भी भाजपा के साये से बाहर नहीं आएगी।' 

उन्होंने अपनी पार्टी को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ 'गलबहियां करने' को लेकर आगाह भी किया। उन्होंने कहा, 'यह एक निरर्थक कवायद होने जा रही है। उम्मीद है कि राज्य के नेता इस सच को समझेंगे। इसके बजाए हमें 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार अपनी पार्टी का मत प्रतिशत दो फीसद कम होने को लेकर आत्ममंथन करना चाहिए।' 

निरुपम ने कहा, 'हम 17 फीसद से गिरकर 15 फीसद पर पहुंच गए हैं (मत प्रतिशत के मामले में)। एक दल के तौर पर हम तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।' 

पूर्व मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण व पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि अगर शिवसेना उनकी पार्टी के समर्थन से सरकार बनाना चाहती है तो उसे भाजपा से अलग होना होगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे और सुशील कुमार शिंदे जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवसेना के साथ किसी भी तरह के रिश्ते के खिलाफ हैं। संपर्क किये जाने पर शिंदे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष दल है। शिंदे ने कहा, 'कांग्रेस और शिवसेना विचारधारा के स्तर पर बिल्कुल अलग हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही कह चुके हैं कि दोनों दलों के साथ आने का सवाल ही नहीं है।'

Web Title: Sanjay Nirupam Warns Congress Against Backing Shiv Sena Sena in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे