Sangli Lok Sabha Seat 2024: एमवीए में खींचतान!, गठबंधन के कारण वो सीट छोड़ दीं, जहां पर 5 बार जीत हासिल की थी, उद्धव ठाकरे ने कहा-सभी दिन एक जैसे नहीं होते
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2024 12:43 IST2024-05-03T12:41:53+5:302024-05-03T12:43:28+5:30
Sangli Lok Sabha Seat 2024: एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के अलावा शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल है।

file photo
Sangli Lok Sabha Seat 2024:सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास आघाड़ी (एमवीए) में खींचतान के बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन की खातिर अपने सहयोगियों के लिए वे सीटें छोड़ दी हैं, जिन पर उसने पांच बार जीत हासिल की थी। ठाकरे ने उम्मीदवार चंद्रहार पाटिल के लिए सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से ‘तानाशाही’ के खिलाफ लड़ाई में मतों का विभाजन नहीं होने देने का आह्वान किया। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के अलावा शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) भी शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी दिन एक जैसे नहीं होते और विश्वास जताया कि ‘इंडिया’ गठबंधन 300 लोकसभा सीटें जीतेगा। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वसंतदादा पाटिल के पोते एवं कांग्रेस नेता विशाल पाटिल निर्दलीय के रूप में मैदान में हैं। भाजपा ने मौजूदा सांसद संजयकाका पाटिल को मैदान में उतारा है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘हमने रामटेक सीट छोड़ दी, जिस पर हम लगातार पांच बार जीते थे। हमने कोल्हापुर सीट छत्रपति शाहू महाराज के लिए छोड़ दी। हमने अमरावती भी छोड़ दी क्योंकि गठबंधन से न सिर्फ मुझे फायदा होगा, बल्कि हमारे सहयोगियों को भी फायदा होगा।" इन तीनों सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है जो एमवीए गठबंधन में शामिल है।