'संघ वालों, अब तो तिरंगा अपना लो', पवन खेड़ा का RSS-मोहन भागवत पर तंज, कांग्रेसी नेता DP में लगा रहे पंडित नेहरू की तिरंगा वाली तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 3, 2022 01:03 PM2022-08-03T13:03:53+5:302022-08-03T13:23:35+5:30

तिरंगा की तस्वीरें लगाने वाली बात को लेकर कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरएसएस और इसके प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट साझा किया है। साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो।’’

Sangh people now adopt tricolor congress Pawan Khera targets RSS-Mohan Bhagwat leaders put tiranga pictures Pandit Nehru DP | 'संघ वालों, अब तो तिरंगा अपना लो', पवन खेड़ा का RSS-मोहन भागवत पर तंज, कांग्रेसी नेता DP में लगा रहे पंडित नेहरू की तिरंगा वाली तस्वीरें

फोटो सोर्स: ANI / Twitter@Pawankhera

Highlightsपीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अपने डीपी को बदलकर उस पर तिरंगा लगाया है। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीरों को बतौर डीपी लगाया है। तिरंगा की तस्वीरें लगाने को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने RSS-मोहन भागवत पर निशाना साधा है।

Har Ghar Tiranga:कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने का अनुरोध किए जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि उसके नेता देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा वाली तस्वीर की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) लगाएंगे। 

आरएसएस पर साधा निशाना

मुख्य विपक्षी दल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए यह सवाल भी किया कि जिन्होंने अपने मुख्यालय पर आजादी के बाद 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया, क्या वे प्रधानमंत्री की बात मानेंगे? 

जयराम रमेश ने ट्वीट कर क्या कहा

इस पर बोलते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘वर्ष 1929 के लाहौर अधिवेशन में रावी नदी के तट पर झंडा फहराते हुए पंडित नेहरू ने कहा था "एक बार फिर आपको याद रखना है कि अब यह झंडा फहरा दिया गया है। जब तक एक भी हिंदुस्तानी मर्द, औरत, बच्चा जिंदा है, यह तिरंगा झुकना नहीं चाहिए।" देशवासियों ने ऐसा ही किया।’ 

इस पर उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम हाथ में तिरंगा लिए अपने नेता नेहरू की डीपी लगा रहे हैं। लेकिन लगता है प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक ही नहीं पहुंचा। जिन्होंने 52 वर्षों तक नागपुर में अपने मुख्यालय में झंडा नहीं फहराया, वे क्या प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?’’

पवन खेड़ा ने आरएसएस-मोहन भागवत के ट्विटर प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट किया साझा

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरएसएस और इसके प्रमुख मोहन भागवत के ट्विटर प्रोफाइल के स्क्रीन शॉट साझा करते हुए कहा, ‘‘संघ वालों, अब तो तिरंगे को अपना लो।’’ 

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने बदला अपना डीपी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की ‘डिस्प्ले’ तस्वीर पर मंगलवार को ‘तिरंगा’ लगाया और लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है। 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गत रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ जन आंदोलन में बदल रहा है। उन्होंने लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में ‘तिरंगा’ लगाने का अनुरोध किया था। 

Web Title: Sangh people now adopt tricolor congress Pawan Khera targets RSS-Mohan Bhagwat leaders put tiranga pictures Pandit Nehru DP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे