Sandeshkhali Controversy: "शेख शाहजहां की गिरफ्तारी जल्द ही होगी" तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2024 09:51 AM2024-02-28T09:51:15+5:302024-02-28T09:54:48+5:30

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा से निर्वाचित सांसद सागरिका घोष ने दावा किया है कि संदेशखाली विवाद के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Sandeshkhali Controversy: "Sheikh Shahjahan will be arrested soon" says Trinamool MP Sagarika Ghosh | Sandeshkhali Controversy: "शेख शाहजहां की गिरफ्तारी जल्द ही होगी" तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने कहा

Sandeshkhali Controversy: "शेख शाहजहां की गिरफ्तारी जल्द ही होगी" तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने कहा

Highlightsसंदेशखाली विवाद के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगातृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा से निर्वाचित सांसद सागरिका घोष ने किया दावासागरिका घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है

नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में तनाव अभी भी बना हुआ है, गिरफ्तारियों और विरोध प्रदर्शनों के बीच राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल और नागरिक समाज के सदस्य उत्तरी 24 परगना के विवादास्पद संदेशखाली की ओर बढ़ रहे हैं।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा से निर्वाचित सांसद सागरिका घोष ने बीते मंगलवार को दावा किया है कि इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सागरिका घोष ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

उन्होंने कहा, "शेख शाहजहां के प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर बंगाल सरकार शेख शाहजहाँ को बचाना चाहती थी, तो क्या वह अपने ही प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार करती और उन्हें सलाखों के पीछे डाल देगी? किसी को नहीं बचाया जा रहा है और कोई नहीं चाहता है कि कोई आरोपी कानून से बचे। टीएमसी और बंगाल सरकार जमीन पर काम कर रही है और यही मानने का कारण है कि शेख शाहजहां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

सगरिका ने आगे दावा किया कि मामले में लोगों की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं और उन सभी लोगों को जमीन वापस की जा रही है, जो पीड़ित हैं।

तृणमूल सांसद ने कहा, "बंगाल सरकार संदेशखाली में कार्रवाई कर रही है। सीएम ने कार्रवाई का वादा किया है। सरकार कार्रवाई कर रही है और कार्रवाई जारी रखेगी। अब तक 20 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। संदेशखाली में इस वक्त तृणमूल की पूरी टीम कैंप कर रही है। पुलिस जांच चल रही है। दो वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं।''

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में इस महीने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहा है क्योंकि महिलाओं का एक वर्ग टीएमसी नेता द्वारा किए गए कथित अत्याचारों के खिलाफ न्याय की मांग कर रहा है। शेख और उनके करीबी सहयोगियों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।

संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शाहजहाँ लगातार गिरफ्तारी से बच रहा है और राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय एजेंसियां उसका पता लगाने का लगातार प्रयास कर रही हैं।

Web Title: Sandeshkhali Controversy: "Sheikh Shahjahan will be arrested soon" says Trinamool MP Sagarika Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे