समुद्र महल: ज्योतिरादित्य सिंधिया, राणा कपूर, नीरव मोदी की वजह से चर्चा में है मुंबई की ये सोसाइटी, जानें इसके बारे में सबकुछ  

By अनुराग आनंद | Published: March 11, 2020 03:45 PM2020-03-11T15:45:49+5:302020-03-11T15:45:49+5:30

मुंबई में प्रतिष्ठित समुद्र महल सोसइटी में 27 मंजिला इमारत है। इस इमारत में नीरव मोदी, राणा कपूर व सिंधिया प्रत्येक का आसियाना है या कभी हुआ करता था।

Samudra Mahal: Mumbai's society is in discussion due to Jyotiraditya Scindia, Rana Kapoor, Nirav Modi, know everything about it | समुद्र महल: ज्योतिरादित्य सिंधिया, राणा कपूर, नीरव मोदी की वजह से चर्चा में है मुंबई की ये सोसाइटी, जानें इसके बारे में सबकुछ  

समुद्र महल (फाइल फोटो)

Highlightsसमुद्र महल में काम करने वाले लोगों ने बताया कि पुराने पड़ोसी के आपस में रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं।समुद्र महल सोसाइटी के अन्य निवासियों में वेदांता समूह के प्रतीक अग्रवाल भी शामिल हैं।

मुंबई:मुंबई के बेहद चर्चित समुद्र महल सोसाइटी का नीरव मोदी, राणा कपूर और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे लोगों से काफी गहरा जुड़ाव रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से यह घर काफी चर्चा में रहा है। भ्रष्टाचार की खबरों में रहने वाले नीरव मोदी के बाद यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर का भी इस घर से जुड़ाव रहा है। अब मंगलवार की सुबह, इस सोसाइटी में लंबे वक्त तक रहने वाले कांग्रेस के वफादार ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया भी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद खबरों में बने हुए हैं। 

बता दें कि सिंधिया का मुंबई में इस घर के साथ एक लंबा इतिहास जुड़ा हुआ है। प्रतिष्ठित समुद्र महल सोसाइटी में 27 मंजिला इमारत है। इसी इमारत में नीरव मोदी, राणा कपूर व सिंधिया प्रत्येक का आशियाना है या कभी हुआ करता था। मुंबई में रहने के लिए ग्वालियर के शाही परिवार का ठिकाना समुद्र महल सोसाइटी ही हुआ करता है।

आपको बता दें कि सिंधिया के पास महल के ए विंग में एक डुप्लेक्स और एक छत है। यह संयोग की बात ही है कि इसी घर को यस बैंक के संस्थापक, राणा कपूर को किराए पर दिया गया है, जो बैंक के पतन के कारण प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है। 

यही नहीं, कुछ दिनों पहले इसी इमारत में राणा कपूर के पड़ोसी और भगोड़े नीरव मोदी की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने भी नीलाम किया था। वीएस गायतोंडे, केके हेब्बर, एमएफ हुसैन और अमृता शेर-गिल सहित कई महान कलाकारों की जो भी बेहतर कलाकृतियां नीरव मोदी के पास थीं, वे सब कभी समुद्रमहल में नीरव के घर की सजावट होती थी, जिसे ईडी ने छापा मारकर अपने कब्जे में ले लिया। 

समुद्र महल के एक निवासी ने मुंबई मिरर से कहा कि गार्ड और माली सहित इमारत व सोसाइटी के सहायक कर्मचारी इसकी रीढ़ रहे हैं। वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि वे काफी समय से वहां रहे हैं और इस पूरे परिसर को शानदार बनाए रखा है। यही नहीं वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि पुराने पड़ोसी के आपस में रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि राणा कपूर और नीरव मोदी दोनों देर से घर आते थे और पड़ोसियों के साथ ज्यादा बातचीत नहीं करते थे।

समुद्र महल के संपत्ति की बात करें तो इसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल, दो उद्यान और एक व्यायामशाला जैसी सुविधाएं हैं। अक्टूबर 2014 में, निजी इक्विटी निवेश फर्म द ज़ेंडर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष, सिद्धार्थ योग ने इसी सोसाइटी की एक इमारत में 13 वीं और 14 वीं मंजिल पर चार बेडरूम वाले 3,640 वर्ग फुट के डुप्लेक्स को 40 करोड़ रुपये में खरीदा है।

यही नहीं इस सोसाइटी के अन्य निवासियों में वेदांता समूह के प्रतीक अग्रवाल भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल 3 और 4 मंजिलों पर 41.5 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदा था। वेदांता के स्वामित्व वाली कंपनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का परिसर में एक बंगला है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के संयुक्त एमडी रामदेव अग्रवाल, इन्फोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, नंदन नीलेकमणि भी इसी इमारत में रहते हैं। यही नहीं, समुद्र महल कभी जाने-माने व्यवसायी मनु छाबड़िया और भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का पता था।

Web Title: Samudra Mahal: Mumbai's society is in discussion due to Jyotiraditya Scindia, Rana Kapoor, Nirav Modi, know everything about it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे