सैमसंग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पेश की, कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: December 6, 2019 06:02 IST2019-12-06T06:02:58+5:302019-12-06T06:02:58+5:30

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपक्रम कारोबार) पुनीत सेठी ने कहा कि 2022 तक हमें द वॉल से सात करोड़ डॉलर या 498 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। 

Samsung Introduces Large LED Screen, Price Rs 3.5 Crore to 12 Crore | सैमसंग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पेश की, कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रुपये

सैमसंग ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पेश की, कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रुपये

Highlightsसैमसंग ने बृहस्पतिवार को अपना मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ‘द वॉल’ पेश किया। सैमसंग इंडिया ने बयान में कहा कि इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है

 प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने बृहस्पतिवार को अपना मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी डिस्प्ले ‘द वॉल’ पेश किया। इसे 146 इंच, 219 इंच और 292 इंच की विशाल स्क्रीन के आकार में पेश किया गया, जिसकी कीमतें 3.5 करोड़ रुपये से 12 करोड़ रुपये है

। सैमसंग इंडिया ने बयान में कहा कि इसे विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लगातार लग्जरी का अनुभव चाहते हैं। कंपनी ने कहा कि वह ‘द वॉल’ के लिए भारत में अत्यधिक अमीरों या एचएनआई को लक्ष्य करेगी।

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की कंपनी का लक्ष्य 2022 तक द वॉल की 200 इकाइयां बेचने का है। सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपक्रम कारोबार) पुनीत सेठी ने कहा कि 2022 तक हमें द वॉल से सात करोड़ डॉलर या 498 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। 

Web Title: Samsung Introduces Large LED Screen, Price Rs 3.5 Crore to 12 Crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे