नोएडा में कई जगहों पर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए
By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:27 IST2020-11-11T23:27:30+5:302020-11-11T23:27:30+5:30

नोएडा में कई जगहों पर खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए भेजे गए
नोएडा, 11 नवंबर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने गौतमबुद्ध नगर जनपद में दीपावली के मद्देनजर कई जगहों पर छापेमारी कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि दीपावली के दृष्टिगत लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता मुहैया कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को नोएडा में विभिन्न स्थानों से नमूने एकत्र किए गए।
नमूनों को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।