लोकसभा चुनावः फूलपुर सीट से सपा ने पंधारी यादव को दिया टिकट, बीजेपी की केसरी से मुकाबला 

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 20, 2019 12:15 PM2019-04-20T12:15:54+5:302019-04-20T12:15:54+5:30

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट फूलपुर से समाजवादी पार्टी ने पंधारी यादव को टिकट दिया है। वो सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

Samajwadi Party (SP) fields Pandhari Yadav as LokSabha Elections 2019 candidate from Phulpur Lok Sabha constituency. | लोकसभा चुनावः फूलपुर सीट से सपा ने पंधारी यादव को दिया टिकट, बीजेपी की केसरी से मुकाबला 

पंधारी यादव (फेसबुक प्रोफाइल)

उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट फूलपुर से समाजवादी पार्टी ने पंधारी यादव को टिकट दिया है। वो सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं। पंधारी यादव सपा के प्रदेश सचिव हैं। इससे पहले वो जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में उनका मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की केसरी देवी पटेल से है। गौरतलब है कि इस सीट पर 2018 उप-चुनाव में सपा के नागेंद्र पटेल ने जीत दर्ज की थी। 2014 में फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य सांसद बने थे। 2017 में उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी।


फूलपुर लोकसभाः 2014 के नतीजे

2014 लोकसभा चुनाव की मोदी लहर में फूलपुर सीट पर बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। 2017 में उत्तर प्रदेश का उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद यहां उपचुनाव करवाए गए। 2018 उपचुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के नागेंद्र सिंह ने बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को हराया। इस हार के बाद बीजेपी की काफी फजीहत हुई थी।

फूलपुर लोकसभाः कुछ जरूरी बातें

- फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 19,35,218 मतदाता हैं। 
- पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,70,897 है।
- महिला मतदाताओं की संख्या 8,64,321 है।
- 18 से 35 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 41 प्रतिशत है।
- 2011 की जनगणना के मुताबिक इस क्षेत्र में 85 प्रतिशत हिंदू और 13 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं।

Web Title: Samajwadi Party (SP) fields Pandhari Yadav as LokSabha Elections 2019 candidate from Phulpur Lok Sabha constituency.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Phulpur Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/phulpur/