सपा ने राज्यसभा के लिए डिंपल यादव, कपिल सिब्बल और जावेद अली के नाम पर लगाई मुहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 25, 2022 12:00 PM2022-05-25T12:00:19+5:302022-05-25T12:01:33+5:30

राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी अभी तीन लोगों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है। ये तीन सीटें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव की हैं जिनका कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है।

samajwadi party rajya sabha dimple yadav kapil sibal javed ali | सपा ने राज्यसभा के लिए डिंपल यादव, कपिल सिब्बल और जावेद अली के नाम पर लगाई मुहर

सपा ने राज्यसभा के लिए डिंपल यादव, कपिल सिब्बल और जावेद अली के नाम पर लगाई मुहर

Highlights राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।भाजपा गठबंधन के पास 273 विधायक हैं, जिसके लिहाज से उसे 7 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। 11वीं सीट के लिए भाजपा और सपा में सियासी टक्कर देखने को मिल सकती है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश से अपने खाते से तीन सदस्यों को राज्यसभा भेजने के लिए नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। 

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, इन तीन सीटों के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और जावेद अली का नाम सामने आया है।

बता दें कि, कपिल सिब्बल ने हाल ही में बीते 27 महीनों से जेल में बंद सपा विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलवाई है जबकि जावेद अली पहले भी सपा से राज्यसभा जा चुके हैं।

बता दें कि राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी अभी तीन लोगों को राज्यसभा भेजने की स्थिति में है। ये तीन सीटें कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव की हैं जिनका कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है जिसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अब सपा ने उनके राज्यसभा जाने का रास्ता साफ कर दिया है। इससे पहले ऐसी भी चर्चा थी कि सिब्बल को झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्यसभा भेज सकती है।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा में कुल 403 विधायक हैं, जिनमें से 2 सीटें खाली हैं। इस तरह से 401 विधायक फिलहाल हैं। ऐसे में एक सीट के लिए 36 विधायकों का वोट चाहिए। भाजपा गठबंधन के पास 273 विधायक हैं, जिसके लिहाज से उसे 7 सीट जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी। 

सपा के पास 125 विधायक हैं जिससे उसे 3 सीट जीतने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन 11वीं सीट के लिए भाजपा और सपा में सियासी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Web Title: samajwadi party rajya sabha dimple yadav kapil sibal javed ali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे