सैम पित्रोदा ने कहा- राहुल गांधी 'पप्पू' नहीं हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2019 04:51 PM2019-05-05T16:51:15+5:302019-05-05T17:00:06+5:30

सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत को ऐसे मॉडर्न माइंड की जरूरत है जो तकनीक को साथ ले कर चले न कि जो जुमलेबाजी करे. उन्होंने कहा कि देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो लोकतंत्र में विश्वास रखता हो, जो हम लोगों के बारे में बातें करे न कि ख़ुद का महिमामंडन करे.

Sam Pitroda says Rahul Gandhi is not a pappu | सैम पित्रोदा ने कहा- राहुल गांधी 'पप्पू' नहीं हैं

सैम पित्रोदा ने कहा- राहुल गांधी 'पप्पू' नहीं हैं

Highlightsसैम पित्रोदा राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं.पित्रोदा मीडिया से मुखातिब होते हुए राहुल गांधी की लीडरशिप क्वालिटी के बारे में बातें कर रहे थे.

राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार सैम पित्रोदा ने कहा है कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, बल्कि एक पढ़े-लिखे और यंग लीडर हैं और उनके जैसे नेताओं की देश को जरूरत है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ उनकी देश को आगे ले जाने को लेकर अक्सर बातचीत होती रहती है. सैम पित्रोदा ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरा भरोसा है. 

सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत को ऐसे मॉडर्न माइंड की जरूरत है जो तकनीक को साथ ले कर चले न कि जो जुमलेबाजी करे. उन्होंने कहा कि देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो लोकतंत्र में विश्वास रखता हो, जो हम लोगों के बारे में बातें करे न कि ख़ुद का महिमामंडन करे.

सैम ने कहा कि मैं आपको दावा कर सकता हूँ कि राहुल गांधी में ये सारे गुण हैं. 



 

पित्रोदा ने कहा- 2014 के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रॉल्स उन्हें 'पप्पू कहते हैं. मैंने उनकी दादी इंदिरा गांधी के साथ उनके पिता राजीव गांधी के साथ भी काम किया है. सैम पित्रोदा मीडिया को संबोधित कर रहे थे. 

Web Title: Sam Pitroda says Rahul Gandhi is not a pappu