सहारनपुर : नील गाय से तीन मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:08 IST2021-12-04T19:08:53+5:302021-12-04T19:08:53+5:30

Saharanpur: Three motorcycles crashed due to Nilgai, two youths died | सहारनपुर : नील गाय से तीन मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत

सहारनपुर : नील गाय से तीन मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, दो युवकों की मौत

सहारनपुर, चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना बेहट के अन्तर्गत बीती रात सड़क पर अचानक आई नील गाय की वजह से तीन मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिनपर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। हादसे में नील गाय की भी मौत हो गई है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार रात दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर स्थित गांव ताजपुरा के निकट एक नील गाय अचानक सड़क पर आ गई जिसे बचाने के लिए वहां से गुजर रहे अक्षय (निवासी, ग्राम धुन्ना, थाना देहातकोतवाली, सहारनपुर) नामक युवक ने अचानक ब्रेक मारा, इसके बावजूद उसकी टक्कर नील गाय से हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही दो और बाइक भी टकरा गई जिनपर क्रमश: निसार और नासिर व विशाल नामक व्यक्ति सवार थे।

उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था निसार और विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अक्षय बुरी तरह से घायल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saharanpur: Three motorcycles crashed due to Nilgai, two youths died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे