सहारा प्रमुख सुब्रत राय, अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:02 IST2021-11-30T21:02:19+5:302021-11-30T21:02:19+5:30

Sahara chief Subrata Rai, others booked for cheating, forgery | सहारा प्रमुख सुब्रत राय, अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज

सहारा प्रमुख सुब्रत राय, अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज

कानपुर, 30 नवंबर सहारा प्रमुख सुब्रत राय और 17 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप में कानपुर के काकादेव थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सहारा प्रमुख, उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय, बेटों- सुशांतो राय और सीमांतो राय, बहू चांदनी रॉय, ऋचा, भाई जेबी रॉय और समूह के वरिष्ठ सदस्यों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी में शामिल अन्य लोगों में निदेशक- जितेंद्र कुमार वार्ष्णेय, करुणेश अवस्थी, अनिल कुमार पांडे, राना जिया, डीके श्रीवास्तव, रोमी दत्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अब्दुल दबीर और ऑडिटर- पवन कपूर और आरएन खन्ना हैं।

कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सुब्रत रॉय और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने कई कंपनी और सोसाइटी लॉन्च कीं और देश भर में 25 लाख से अधिक लोगों को ठगा, जिसमें कानपुर के एक लाख से अधिक लोग शामिल हैं, कुल मिलाकर 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गयी ।

पीड़ितों के अनुरोध पर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मंदार भारतीय अन्तरराष्ट्रीय के वकील एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय टंडन ने बताया कि पैसा आरोपियों की कंपनियों के माध्यम से कानपुर और देश के अन्य हिस्सों में निवेश और आवास के नाम पर जमा किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sahara chief Subrata Rai, others booked for cheating, forgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे