सागर हत्याकांडः जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को झटका, कोर्ट ने 25 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 11, 2021 03:55 PM2021-06-11T15:55:11+5:302021-06-11T15:56:29+5:30

दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक के लिए शुक्रवार को बढ़ा दी।

Sagar Dhankar beaten to death wrestler Sushil Kumar Delhi court extends judicial custody till June 25 | सागर हत्याकांडः जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को झटका, कोर्ट ने 25 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों पर हमला कर दिया था। (file photo)

Highlightsछत्रसाल स्टेडियम में कथित तौर पर हुई एक झड़प में एक पहलवान की मौत हुई थी।न्यायिक हिरासत में रखने के बाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रीतिका जैन के सामने पेश किया गया था।अदालत ने जेल में विशेष भोजन के लिए कुमार की याचिका खारिज कर दी थी।

नई दिल्लीः दिल्ली की अदालत ने शुक्रवार को छत्रसाल स्टेडियम हत्या मामले में जेल में बंद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत 25 जून तक बढ़ा दी।

युवा पहलवान सागर राणा उर्फ ​​सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। कुमार की नौ दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उसे रोहिणी जिला अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रीतिका जैन के समक्ष पेश किया गया।

दिल्ली की एक अदालत ने जेल में विशेष भोजन के लिए कुमार की याचिका खारिज कर दी थी। जिसमें प्रोटीन युक्त स्वास्थ्य पूरक, ओमेगा -3 कैप्सूल, संयुक्त कैप्सूल, प्री-वर्कआउट C4, हाइड, मल्टीविटामिन GNC, एक्सरसाइज बैंड शामिल थे।

कुमार पर हत्या और अपहरण के मामले दर्ज हैं। संपत्ति के एक कथित विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात में स्टेडियम में कुमार और उसके कुछ दोस्तों ने कथित तौर पर सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों पर हमला कर दिया था। इस घटना में धनखड़ की मौत हो गई थी।

पुलिस का आरोप है कि सुशील कुमार हत्या का “मुख्य दोषी और साजिशकर्ता” है। पुलिस के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मौजूद हैं जिनमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ को पीटते देखा जा सकता है। कुमार और सह आरोपी अजय कुमार सहरावत को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। घटना के संबंध में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Web Title: Sagar Dhankar beaten to death wrestler Sushil Kumar Delhi court extends judicial custody till June 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे