‘मिट्टी बचाने’ की अलख जगाने सद्गुरु आज पुणे में ‘लोकमत’ के मंच से पुणेकरों से साधेंगे संवाद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 14, 2022 01:07 PM2022-06-14T13:07:49+5:302022-06-14T13:09:55+5:30

मिट्टी के संवर्धन का संदेश देने के लिए 26 देशों का दौरा कर चुके ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु मंगलवार को 'लोकमत' के मंच से पुणे की जानी-मानी हस्तियों से संवाद करेंगे।

Sadhguru interaction with Pune people from Lokmat platform today to awaken the spirit to 'Save Soil' | ‘मिट्टी बचाने’ की अलख जगाने सद्गुरु आज पुणे में ‘लोकमत’ के मंच से पुणेकरों से साधेंगे संवाद

‘लोकमत’ के मंच पर सद्गुरु

पुणे: प्रदूषण रोककर मिट्टी के संवर्धन का संदेश देने के लिए 26 देशों का दौरा कर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु मंगलवार को पुणे आ रहे हैं. ‘लोकमत’ के मंच से वे पुणे की जानी-मानी हस्तियों से संवाद साधेंगे. इस अवसर पर मिट्टी बचाओ (सेव सॉइल) के प्रति जनजागृति की जाएगी.

पूरी दुनिया की यात्रा कर सद्गुरु ‘मिट्टी बचाओ’ का संदेश दे रहे हैं. उनकी यह विश्व यात्रा 14 जून को पुणे पहुंचेगी. यहां ‘लोकमत’ के मंच पर मिट्टी के संरक्षण का आह्वान किया जाएगा.

इस अभियान का उद्देश्य है कि दुनिया के विभिन्न देशों के 350 करोड़ लोगों से संवाद करते हुए वहां की सरकारों को मिट्टी का पुनरुज्जीवन करने और अपरदन रोकने के लिए मृदा संरक्षण की नीतिगत योजना तैयार करने के लिए प्रेरित किया जाए. सद्गुरु इस संदेश को लेकर सोलो बाइक राइड पर निकले हैं. वे समझा रहे हैं कि अगर मिट्टी की सेहत बेहतर रही, तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. अभियान का उद्देश्य बढ़ते मरुस्थलीकरण और मिट्टी के अपरदन को रोकने के प्रति जागरूकता पैदा करना है.

अगर हम बढ़ती आबादी का पेट भरना चाहते हैं, तो हमें अच्छी जमीन चाहिए, तभी फसल अच्छी होगी. मिट्टी की उर्वरता ही खत्म हो रही है. तेज बारिश, हवा के झोंके और पानी का तेज बहाव महीन कणों के साथ-साथ मिट्टी को भी बहा ले जाता है. आम तौर पर मिट्टी की 2.5 सेमी मोटी परत बनने में लगभग 400 से 1000 वर्ष लगते हैं. अगर जमीन प्राकृतिक आवरण में रहे, तो मिट्टी का कटाव धीमा हो जाता है और इस प्रकार प्राकृतिक संतुलन बना रहता है।

सद्गुरु ने मृदा संरक्षण का संदेश देते हुए सोलो बाइक राइड से 100 दिनों में 27 देशों की यात्रा करने का संकल्प किया था. वे इन देशों के नागरिकों और नेताओं को मिट्टी बचाने का संदेश पहुंचा रहे हैं. 26 देशों की यात्रा के बाद वे हाल ही में भारत के जामनगर पहुंचे. वे भारत के विभिन्न राज्यों का दौरा कर 14 जून को पुणे आ रहे हैं. इस मौके पर ‘लोकमत’ ने पुणे में सद्गुरु के स्वागत समारोह का आयोजन किया है.

आजादी के अमृत काल में नव संकल्प

यात्रा के 75वें दिन सद्गुरु की यात्रा दिल्ली पहुंची थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मिट्टी बचाओ अभियान’ में शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इस अमृत काल में नए-नए संकल्प किए जा रहे हैं. इसलिए, यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है.

Web Title: Sadhguru interaction with Pune people from Lokmat platform today to awaken the spirit to 'Save Soil'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे