शिअद ने अपने चुनाव अभियान संबंधी 'शंकाओं' को दूर करने के लिए किसान संगठनों को बुलाया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 00:30 IST2021-09-07T00:30:40+5:302021-09-07T00:30:40+5:30

SAD calls on farmers' organizations to clear their 'doubts' about their election campaign | शिअद ने अपने चुनाव अभियान संबंधी 'शंकाओं' को दूर करने के लिए किसान संगठनों को बुलाया

शिअद ने अपने चुनाव अभियान संबंधी 'शंकाओं' को दूर करने के लिए किसान संगठनों को बुलाया

चंडीगढ़, छह सितंबर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने सोमवार को कहा कि उसने सभी 32 किसान संगठनों से अपने चुनाव प्रचार कार्यक्रम 'गल पंजाब दी' के संबंध में सभी 'शंकाओं' को दूर करने के वास्ते पार्टी के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित करने का आग्रह किया है।

यह कदम तब उठाया गया है जब किसानों के एक समूह ने पिछले हफ्ते पंजाब के मोगा जिले में अकाली दल के एक कार्यक्रम में जबरन घुसने की कोशिश की। इस कार्यक्रम को पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल संबोधित कर रहे थे।

घटना के बाद बादल ने शिअद के प्रचार अभियान 'गल पंजाब दी' को छह दिनों के लिए रोक दिया था।

शिअद नेता और पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने सोमवार को किसान संगठनों को लिखे पत्र में कहा कि अकाली दल हमेशा किसानों के हित के लिए खड़ा रहा है और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के हर फैसले का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा, '' यह पत्र इस भावना से है कि हम किसान संगठनों के साथ जुड़ना चाहते हैं और उनकी सभी चिंताओं को दूर करने के साथ-साथ तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहते हैं। यही कारण है कि हमने अपने अभियान को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SAD calls on farmers' organizations to clear their 'doubts' about their election campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे