ईडी के हाथों में कठपुतली हैं सचिन वाजे : मुंबई पुलिस ने अदालत से कहा

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:09 IST2021-11-09T20:09:34+5:302021-11-09T20:09:34+5:30

Sachin Waje is a puppet in ED's hands: Mumbai Police to court | ईडी के हाथों में कठपुतली हैं सचिन वाजे : मुंबई पुलिस ने अदालत से कहा

ईडी के हाथों में कठपुतली हैं सचिन वाजे : मुंबई पुलिस ने अदालत से कहा

मुंबई, नौ नवंबर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को स्थानीय अदालत से कहा कि प्रवर्तन निदेशालय पुलिस जांच को ‘‘नुकसान पहुंचा’’ रहा है और वाजे केन्द्रीय एजेंसी के हाथों की बस एक कठपुतली है।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से जुड़े पीएमएलए मामले में बयान दर्ज करने के लिए बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की हिरासत मांगी है।

ईडी और अपराध शाखा की दलीलें सुनने के बाद, अदालत ने ईडी की अर्जी खारिज कर दी।

मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में दर्ज जबरन वसूली के मामले के संबंध में वाजे को 13 नवंबर तक अपराध शाखा की हिरासत में भेजा गया था।

ईडी मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए आरोपों से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में वाजे भी आरोपी हैं।

ईडी ने हाल ही में देशमुख को गिरफ्तार किया था और वह 13 नवंबर तक एजेंसी की हिरासत में हैं। ईडी ने अपनी अर्जी में कहा कि उन्होंने देशमुख का बयान दर्ज कर लिया है और अब उनका वाजे से आमना-सामना कराने की जरूरत है।

ईडी ने अदालत से कहा कि जितनी जल्दी संभव हो धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत वाजे का बयान दर्ज करना और जांच के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों से उनका आमना-सामना कराना आवश्यक है।

हालांकि, अपराध शाखा की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक शेखर जगताप ने दलील दी कि कोई भी जांच एजेंसी द्वारा की जा रही जांच में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sachin Waje is a puppet in ED's hands: Mumbai Police to court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे