सचिन पायलट ने कहा- युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती, सरकार करेगी हर संभव प्रयास

By रामदीप मिश्रा | Published: January 31, 2019 07:04 PM2019-01-31T19:04:42+5:302019-01-31T19:04:42+5:30

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कॉलेज में आकर खुशी हुई। काफी पुराना कॉलेज और 4 हजार विद्यार्थियों को देखते हुए कॉलेज के हालात सुधारना जरूरी है। कॉलेज के हालात सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Sachin Pilot said that Providing employment to youth is the biggest challenge | सचिन पायलट ने कहा- युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती, सरकार करेगी हर संभव प्रयास

सचिन पायलट ने कहा- युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती, सरकार करेगी हर संभव प्रयास

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सबसे बड़ी चुनौती हैं, राज्य सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। पायलट गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात आयोजित  समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने की।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें कॉलेज में आकर खुशी हुई। काफी पुराना कॉलेज और 4 हजार विद्यार्थियों को देखते हुए कॉलेज के हालात सुधारना जरूरी है। कॉलेज के हालात सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने छात्रों की मांग को देखते हुए कॉलेज की लाइब्रेरी तत्काल खुलवाने के निर्देश प्राधानाचार्य बीआर मीणा को देते हुए आश्वस्त किया कि लाइब्रेरी स्टॉफ की नियुक्ति जल्दी कर दी जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने का प्रयास करेगी, ताकि पढे़ लिखे युवाओं को हाथ में डिग्रिया लेकर रोजगार की तलाश में घूमना ना पड़े। वहीं, पाठ्यक्रम संचालित करने की कोशिश की जाएगी, जिनकी रोजगार क्षेत्रों में अधिक मांग हो। उन्होने कॉलेज की समस्याओं और छात्र संघ की मांगे पूरे करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने भी कॉलेज की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। कॉलेज की ओर से सभी अतिथियों को भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य मीणा ने अपने स्वागत भाषण में कॉलेज की समस्याओं का जिक्र किया, जबकि छात्रसंघ अध्यक्ष श्री प्यारेलाल ने छात्रसंघ की विभिन्न मांगों को रखा।

Web Title: Sachin Pilot said that Providing employment to youth is the biggest challenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे