सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले सचिन पायलट, कहा- उम्मीद है केंद्र और राज्य सरकार करेगी पुख्ता कार्रवाई

By मनाली रस्तोगी | Published: June 6, 2022 01:36 PM2022-06-06T13:36:00+5:302022-06-06T13:38:06+5:30

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो घटना घटी वो बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र और राज्य सरकार पुख्ता कार्रवाई करेगी।

Sachin Pilot met late Punjabi singer Sidhu Moose Wala's family in Mansa | सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले सचिन पायलट, कहा- उम्मीद है केंद्र और राज्य सरकार करेगी पुख्ता कार्रवाई

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिले सचिन पायलट, कहा- उम्मीद है केंद्र और राज्य सरकार करेगी पुख्ता कार्रवाई

Highlightsमानसा जिले में रविवार (29 मई) को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद यह घटना हुई।मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से हटा दी थी या कम कर दी थी।

मानसा: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मुलाकात की। मूसेवाला के परिवार से मिलने के बाद पायलट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "पंजाब में नरसंहार का जो भयानक क्रम चल रहा है, इसको रोकना पड़ेगा। पंजाब और पंजाबियों पर इस देश को हमेशा फक्र रहा है। पंजाब के लोगों ने बहुत लंबे समय तक आतंक के साए में जीवन काटा है। हम नहीं चाहते कि किसी भी कीमत पर वो परिस्थिति यहां दोबारा पैदा हो।"

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "जो घटना घटी वो बहुत चौंकाने वाली और निंदनीय है। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र और राज्य सरकार पुख्ता कार्रवाई करेगी।" बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार (29 मई) को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद यह घटना हुई। इस हमले में मूसेवाला के एक चचेरे भाई और एक मित्र भी घायल हो गए, जो मूसेवाला के साथ जीप में यात्रा कर रहे थे। मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से हटा दी थी या कम कर दी थी। पंजाब पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था। गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।

Web Title: Sachin Pilot met late Punjabi singer Sidhu Moose Wala's family in Mansa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे