Sabarmati Express Derailed Near Kanpur: कैसे हादसे का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह

By अंजली चौहान | Updated: August 17, 2024 10:20 IST2024-08-17T09:33:12+5:302024-08-17T10:20:05+5:30

Sabarmati Express Derailed Near Kanpur: साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास पटरी से उतर गई। इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया।

Sabarmati Express Derailed Near Kanpur Railway Minister Ashwini Vaishnaw give the reason of accident | Sabarmati Express Derailed Near Kanpur: कैसे हादसे का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह

Sabarmati Express Derailed Near Kanpur: कैसे हादसे का शिकार हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताई वजह

Highlightsअश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे की बताई वजहरेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैंयात्रियों के अन्य ट्रेन से भेजने का प्रबंधन किया जा रहा

Sabarmati Express Derailed Near Kanpur: कानपुर में देर रात साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन ट्रेन की 22 बोगियों का पटरी से उतरा कई सवाल खड़े करता है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) राकेश वर्मा ने शनिवार सुबह मामले में सूचना देते हुए कहा, "22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बस से वापस स्टेशन भेजा जा रहा है। एक मेमो ट्रेन भी यहां आ रही है। सौभाग्य से, किसी भी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है।" एडीएम ने कहा कि शनिवार सुबह कानपुर उत्तर प्रदेश में साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद, ट्रेन संख्या 19168) के पटरी से उतरने वाली जगह का आकलन किया जा रहा है। 

कैसे हुआ हादसा?

वहीं, हादसे का संज्ञान लेते हुए अश्विनी वैष्णन ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि यह हादसा क्यों और कैसे हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इंजन ने ट्रैक पर रखी किसी वस्तु को टक्कर मार दी और पटरी से उतर गई।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुरक्षित निकालने और कानपुर स्थानांतरित करने के लिए तुरंत बसों को स्थान पर भेज दिया। इसके अतिरिक्त, कानपुर में यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने में सहायता के लिए 8 कोच वाली मेमू रेक सुबह 5:21 बजे रवाना हुई। वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास पटरी से उतर गई। इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया। तेज चोट के निशान देखे गए।

अधिकारियों ने कहा कि लोको से 16वें कोच के पास मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है। आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों के किसी चोट की खबर नहीं है। यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है।

रेलवे डीआरएम झांसी डिवीजन दीपक कुमार ने कहा, "कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को बस और ट्रेन के जरिए वापस कानपुर ले जाया गया है। यात्रियों को उनके संबंधित गंतव्य तक ले जाने के लिए कानपुर में एक और ट्रेन तैयार की गई है।" 

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए एक राहत ट्रेन की भी व्यवस्था की। भारतीय रेलवे ने कहा कि वह घटना की सक्रियता से जांच कर रही है।

Web Title: Sabarmati Express Derailed Near Kanpur Railway Minister Ashwini Vaishnaw give the reason of accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे