'पिछले 45 साल से विदेश नीति कर रहा हूं, आजतक मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा', पीएम मोदी की यात्रा के साक्षी रहे एस जयशंकर ने बताए अपने अनुभव- देखें

By अनिल शर्मा | Published: May 25, 2023 08:43 AM2023-05-25T08:43:57+5:302023-05-25T11:01:43+5:30

दिल्ली पहुंचने पर समर्थकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं। मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं।

S Jaishankar who was witness to PM Modi's visit told his experience watch what he said | 'पिछले 45 साल से विदेश नीति कर रहा हूं, आजतक मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा', पीएम मोदी की यात्रा के साक्षी रहे एस जयशंकर ने बताए अपने अनुभव- देखें

'पिछले 45 साल से विदेश नीति कर रहा हूं, आजतक मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा', पीएम मोदी की यात्रा के साक्षी रहे एस जयशंकर ने बताए अपने अनुभव- देखें

Highlightsपीएम मोदी तीन देशों की यात्रा कर गुरुवार भारत लौट आए।पीएम मोदी का भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के अन्य नेताओं, समर्थकों ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन देशों की यात्रा से लौटने पर गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, हंसराज हंस समेत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया। हजारों की संख्या में समर्थक वहां मौजूद थे। पीएम मोदी का विमान सुबह करीब 5.10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा।

इस दौरान प्रधानमंत्री के अभिनंदन भाषण में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बोलने के बाद यात्रा के साक्षी रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अनुभव व्यक्त किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 45 साल से विदेश नीति कर रहा हूं। आजतक मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा।

एस जशंकर ने कहा कि मैं इस दौरे का साक्षी था। और मैं आपको कुछ ऐसी चीजें बताना चाहता हूं, जिससे आपको समझ हो कि दुनिया आज हमारे प्रधानमंत्री को कैसे देखती है। उन्होंने कहा- जब प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी में अपने हवाई जहाज से उतरे, जिस आदर, सम्मान से पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मराबे ने उनका स्वागत किया, ये तस्वीर आप सबने देखा। 

एस जयशंकर ने कहा, लेकिन इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हमारे राजदूत से बात कर रहे थे। और उन्होंने उनसे कहा, मैं भारत के प्रधानमंत्री को सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं मानता। मेरे लिए वे एक और अतिथि नहीं हैं। मेरे लिए वह विश्वगुरु हैं। जो आदर सम्मान था, न केवल उनकी सोच थी, बल्कि वह पूरे पश्चिम की सोच थी, पूरी दुनिया की सोच थी। 

एस जयशंकर ने आगे कहा कि पिछले 45 साल से विदेश नीति कर रहा हूं। आजतक मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा। हम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया गए। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने मोदी जी को 'द बॉस' कहा, इसमें भी एक कहानी है कि उन्होंने मुझसे कहा कि ये उनके भाषण में नहीं था पर ये उनकी भावना थी। जिस परिप्रेक्ष्य से दुनिया हमारी तरफ देख रही है, उसका कारण हमारे प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व है।

दिल्ली पहुंचने पर समर्थकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं दुनिया में जाकर देशवासियों के पराक्रमों के गीत गाता हूं। मैं दुनिया के देशों में जाकर भारत के सामर्थ्य की, युवा पीढ़ी के टैलेंट और अवसर मिलने पर भारत कैसे खिल उठता है कि इसकी चर्चा करता हूं। मेरे देश की महान संस्कृति का गौरव गान करते समय मैं आंखें नीचे नहीं करता आंखें मिला कर दुनिया से बात करता हूं।

Web Title: S Jaishankar who was witness to PM Modi's visit told his experience watch what he said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे