विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा- हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए

By मनाली रस्तोगी | Published: December 19, 2022 05:11 PM2022-12-19T17:11:31+5:302022-12-19T17:12:43+5:30

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमें राजनीतिक आलोचना से कोई समस्या नहीं है लेकिन हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए।

S Jaishankar takes on Rahul Gandhi says we should not disrespect our jawans | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा- हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा- हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए

Highlightsविदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारे जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।उन्होंने कहा कि जब मैं देखता हूं कि कौन सलाह दे रहा है तो मैं केवल झुक सकता हूं और सम्मान कर सकता हूं।राहुल गांधी ने कहा था कि विदेश मंत्री बयान देते रहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी समझ को और गहरा करना चाहिए।

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि जवानों का सम्मान किया जाना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारत-चीन झड़प पर राहुल गांधी के बयान के जवाब में आई है। जयशंकर ने कहा, "हमें राजनीतिक आलोचना से कोई समस्या नहीं है लेकिन हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "मैंने सुना है कि मेरी अपनी समझ को और गहरा करने की जरूरत है। जब मैं देखता हूं कि कौन सलाह दे रहा है तो मैं केवल झुक सकता हूं और सम्मान कर सकता हूं। हमारे जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।" बता दें कि तवांग में भारत-चीन झड़प पर गांधी ने कहा था कि हमें समझना चाहिए कि क्या हो रहा है। विदेश मंत्री बयान देते रहते हैं, लेकिन उन्हें अपनी समझ को और गहरा करना चाहिए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तब ये भी कहा था कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है। वे जवानों को पीट रहे हैं। चीन की धमकी साफ है। और सरकार इसे अनदेखा कर छुपा रही है। चीन लद्दाख और अरुणाचल में हमले की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सो रही है। 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी पक्ष को घर भेजने का करारा जवाब दिया था।

Web Title: S Jaishankar takes on Rahul Gandhi says we should not disrespect our jawans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे