जी20 की बैठक में बोले जयशंकर-पीएम मोदी के कारण नहीं बढ़ी है पेट्रोल-डीजल की कीमतें, महंगाई कम करने के लिए सरकार ने उठाए कदम

By भाषा | Published: February 27, 2023 08:03 AM2023-02-27T08:03:13+5:302023-02-27T08:13:41+5:30

जी20 की बैठक में बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ‘‘आज दुनिया यह सबक सीख गयी है कि सुरक्षा का मतलब केवल भौतिक सुरक्षा नहीं, ना ही केवल आर्थिक सुरक्षा है। इसका अर्थ स्वास्थ्य सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा भी है। इसलिए, हमें आज वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाने के तरीके खोजने होंगे।’’

s Jaishankar said hyderabad G20 meeting petrol diesel prices not increased due to PM Modi taken steps reduce inflation | जी20 की बैठक में बोले जयशंकर-पीएम मोदी के कारण नहीं बढ़ी है पेट्रोल-डीजल की कीमतें, महंगाई कम करने के लिए सरकार ने उठाए कदम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsहैदराबाद में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि जी-20 भारत को ‘‘दुनिया के लिए तैयार’’ बनाता है।इस दौरान उन्गोमने यह भी कहा है कि पीएम मोदी की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ीं​​ है। उनके अनुसार, सरकार ने महंगाई कम करने के लिए कदम भी उठाए है।

हैदराबाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि जी-20 भारत को दुनिया के लिए तैयार और दुनिया को भारत के लिए तैयार होने के वास्ते सक्षम बनाता है। 

भारत की एक साल की जी20 की अध्यक्षता पर यहां अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा, ‘‘अगर आप आज मुझसे पूछते हैं, साधारण भाषा में बताओ कि क्या होगा जब जी-20 होगा। मैं कहूंगा कि दो चीजें होगी। जी-20 भारत को दुनिया के लिए तैयार कर रहा है। जी-20 दुनिया को भारत के लिए तैयार कर रहा है।’’ 

पेट्रोल मूल्य वृद्धि और महंगाई पर क्या बोले जयशंकर

विदेश मंत्री ने कहा कि जी20 की मुख्य चिंता वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाने के तरीके खोजने की होगी। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने उपभोक्ताओं को पेट्रोल मूल्य वृद्धि से यथासंभव राहत देने की कोशिश की है तथा महंगाई कम करने के कदम उठाये हैं। 

इस पर उन्होंने कहा आगे है कि ‘‘आज दुनिया यह सबक सीख गयी है कि सुरक्षा का मतलब केवल भौतिक सुरक्षा नहीं, ना ही केवल आर्थिक सुरक्षा है। इसका अर्थ स्वास्थ्य सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा भी है। इसलिए, हमें आज वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाने के तरीके खोजने होंगे।’’ 

जी20 के सम्मेलनों के अलावा यहां 15 मंत्री स्तरीय बैठकें भी होंगे- विदेश मंत्री

जयशंकर ने कहा कि इस साल जी20 के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री स्तर के सम्मेलनों के अलावा 15 मंत्री स्तरीय बैठकें भी होंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने आज पूरी दुनिया पर गहरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव डाला है और इस तरह की नाराजगी की भावना है कि विकसित देशों ने महामारी के दौरान खुद के बारे में ही सोचा। जयशंकर ने कहा कि भारत को छोड़कर कुछ ही देशों ने बाकी दुनिया के बारे में सोचा था। 

Web Title: s Jaishankar said hyderabad G20 meeting petrol diesel prices not increased due to PM Modi taken steps reduce inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे