उत्तरी गोवा के सिओलिम गांव में एक रूसी व्यक्ति को अपने ही देश की एक महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अंजुना थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डेनिस क्रुचकोव (47) को एकातेरिना तितोवा (34) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसका शव पिछले बृहस्पतिवार को एक अपार्टमेंट में मिला था। उन्होंने बताया, "गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किए गए पोस्टमॉर्टम में गड़बड़ी की बात सामने आई थी जिसके बाद हत्या की जांच शुरू की गई। पूछताछ करने पर क्रुचकोव ने रूसी महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।