आयकर विभाग की नाकामी को छिपाने के लिए अधिक राशि जब्त होने की अफवाह फैलाई जा रही है :गहलोत

By भाषा | Published: October 14, 2018 03:35 AM2018-10-14T03:35:44+5:302018-10-14T03:35:44+5:30

कैलाश गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके परिसरों पर आयकर विभाग के छापे के दौरान अधिकारियों को मिली नाकामी को छिपाने के लिए कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग जब्ती के संबंध में अफवाह फैला रहे हैं।

rumors are being spread to seize more money to hide the failure of the income tax department gehlot | आयकर विभाग की नाकामी को छिपाने के लिए अधिक राशि जब्त होने की अफवाह फैलाई जा रही है :गहलोत

फाइल फोटो

 दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनके परिसरों पर आयकर विभाग के छापे के दौरान अधिकारियों को मिली नाकामी को छिपाने के लिए कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग जब्ती के संबंध में अफवाह फैला रहे हैं।

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के परिवहन मंत्री की ओर से जारी बयान में उनकी कानूनी सलाहकार टीम ने दावा किया कि उनके वसंत कुंज स्थित आवास से जो धन और कीमती सामान मिले हैं, उन सबका हिसाब है।

आयकर अधिकारियों ने कर नहीं चुकाने के सिलसिले में गहलोत से जुड़े कई ठिकानों पर तीन दिन तक छापेमारी की थी। अधिकारियों ने करीब 35 लाख रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था।

गहलोत की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘आयकर विभाग की पूरी तरह विफलता को छिपाने के लिए कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग जानबूझ कर गलत जानकारी फैला रहे हैं।’’ 

इसमें दावा किया गया, ‘‘35 लाख रुपये बेहिसाब नकदी जब्त किये जाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जबकि सच यह है कि कैलाश गहलोत के परिसरों से केवल 11 लाख रुपये नकद मिले।’’ 

इसमें यह दावा भी किया गया, ‘‘अन्य जो 24 लाख रुपये मिले , वो उनके बड़े भाई के परिवार के होने की बात कबूल की गयी है।’’ 

Web Title: rumors are being spread to seize more money to hide the failure of the income tax department gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे