इज़रायल दूतावास के पास बम मिलने की अफवाह से मचा हड़कंप, घटनास्थल के पास मिली संदिग्ध चिट्ठी, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 27, 2023 07:34 AM2023-12-27T07:34:44+5:302023-12-27T07:46:18+5:30

देश की राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके में स्थित इजरायल के दूतावास के पास कथित बम मिलने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

Rumor of bomb being found near Israel Embassy created panic, letter found near the incident site, security agencies engaged in investigation | इज़रायल दूतावास के पास बम मिलने की अफवाह से मचा हड़कंप, घटनास्थल के पास मिली संदिग्ध चिट्ठी, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

साभार- ट्विटर

Highlightsदिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास कथित बम मिलने की सूचना के बाद मचा हड़कंपदूतावास के पास 'अज्ञात विस्फोटक' की अफवाह के बाद सुरक्षा अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे हालांकि सुरक्षा अधिकारियों को जांच में कोई बम नहीं मिला

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित इलाके में स्थित इजरायल के दूतावास के पास कथित बम मिलने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। दूतावास के पास 'अज्ञात विस्फोटक' की अफवाह के बाद सुरक्षा अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार 'विस्फोटक' मिलने की सूचना बीते मंगलवार शाम करीब 5:45 बजे हुई, जिसके बाद लोकल पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली फायर सर्विसेज की टीमें मौके पर पहुंची। विस्फोट की प्रारंभिक रिपोर्टों के बावजूद घटनास्थल पर जांचकर्ताओं को विस्फोट या आग का कोई सबूत नहीं मिला।

घटना की सूचना देने वाला कॉल एक ऑन-ड्यूटी पुलिस अधिकारी द्वारा किया गया था, जिसने दूतावास के पीछे "विस्फोट" सुनने का दावा किया था। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि विस्फोट या आग का कोई संकेत नहीं देखा गया है।

हलांकि घटना के तुरंत बाद जांच में सुरक्षा अधिकारियों को इजरायली राजदूत के संबंध में एक संदिग्ध पत्र मिला। रिपोर्टों के अनुसार पत्र को टाइप किया गया था और उसकी भाषा कथिततौर पर बेहद "अपमानजनक" थी। वैसे सुरक्षा अधिकारियों ने पत्र की सामग्री का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जांचकर्ता इसे एक महत्वपूर्ण सबूत मान रहे हैं।

इस पूरे प्रकरण की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है। मौके पर उंगलियों के निशान और अन्य संभावित सुरागों के लिए मिली हुई चिट्ठी का विश्लेषण किया जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बताया जा रहा है कि बरामद हुई चिट्ठी पर एक संदिग्ध झंडा बना हुआ है, जो सुरक्षा जांच को और भी गहरा बना रही है।

इस संबंध में इजरायली दूतावास के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बम विस्फोट की कॉल मिली थी। घटना की प्रकृति का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस और दूतावास की सुरक्षा टीम दोनों सक्रिय रूप से जांच में शामिल हैं। 

Web Title: Rumor of bomb being found near Israel Embassy created panic, letter found near the incident site, security agencies engaged in investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे