राज्यपाल को सरकारी विमान की अनुमति नहीं देने के मामले में नियमों का पालन किया गया: राउत

By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:48 IST2021-02-11T18:48:19+5:302021-02-11T18:48:19+5:30

Rules were followed in case of not allowing government aircraft to the Governor: Raut | राज्यपाल को सरकारी विमान की अनुमति नहीं देने के मामले में नियमों का पालन किया गया: राउत

राज्यपाल को सरकारी विमान की अनुमति नहीं देने के मामले में नियमों का पालन किया गया: राउत

मुंबई, 11 फरवरी शिवसेना नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की उत्तराखंड यात्रा के लिए सरकारी विमान का उपयोग करने की अनुमति नहीं दिए जाने के मामले में सभी तय नियमों का पालन किया।

राज्यपाल का अपमान किए जाने के भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए राउत ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इस घटना में किसी तरह की राजनीति शामिल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्यपाल का सम्मान करते हैं। सरकार ने संविधान का पालन किया, जैसा कि मुझे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बातचीत में पता चला।’’

राउत ने कहा, ‘‘ यदि राज्यपाल निजी कार्य के लिए सरकारी विमान का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ नियम तय हैं और क्या सरकार ने उन नियमों का उल्लंघन किया?’’

शिवसेना सांसद ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय द्वारा तय नियमों का पालन किया।

इस दौरान, राउत ने विधान परिषद में राज्यपाल के कोटे से उन 12 नामों के मनोनयन में देरी करने को लेकर कोश्यारी की आलोचना भी की, जिनकी सिफारिश मंत्रिमंडल ने की थी।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कोश्यारी बृहस्पतिवार को एक सरकारी विमान से उत्तराखंड के देहरादून जाने वाले थे, लेकिन उड़ान के लिए अनुमति नहीं दी गई, जबकि राज्यपाल विमान में चढ़ चुके थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल बाद में देहरादून की यात्रा के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान से रवाना हुए।

भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने इसके लिए राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने शिवसेना नीत गठबंधन सरकार पर राज्यपाल के संवैधानिक पद का अपमान करने का आरोप भी लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rules were followed in case of not allowing government aircraft to the Governor: Raut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे