आरएसएस नेता ने लखीमपुर हिंसा की निंदा की : विपक्ष पर घृणा, हिंसा का माहौल बनाने का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:16 IST2021-10-07T21:16:03+5:302021-10-07T21:16:03+5:30

RSS leader condemns Lakhimpur violence: accuses opposition of creating atmosphere of hatred, violence | आरएसएस नेता ने लखीमपुर हिंसा की निंदा की : विपक्ष पर घृणा, हिंसा का माहौल बनाने का लगाया आरोप

आरएसएस नेता ने लखीमपुर हिंसा की निंदा की : विपक्ष पर घृणा, हिंसा का माहौल बनाने का लगाया आरोप

नयी दिल्ली, सात अक्तूबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने लखीमपुर हिंसा की निंदा करते हुए बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों पर देश में घृणा एवं हिंसा का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया ।

कुमार ने इस घटना के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के उद्देश्य से मामले की जांच के लिये समिति गठित करने को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को बधाई दी ।

आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारणी समिति के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘‘ कुछ विपक्षी दल और नेता देश में घृणा एवं हिंसा का माहौल पैदा कर रहे हैं । लखीमपुर खीरी की घटना निंदनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इस मामले की जांच के लिये समिति गठित करने पर राज्य सरकार को बधाई देता हूं ताकि घटना के दोषियों को दंडित किया जा सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके । ’’

कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के प्रशासनिक भूमिका के दो दशक पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS leader condemns Lakhimpur violence: accuses opposition of creating atmosphere of hatred, violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे