मोदी सरकार को नियंत्रित करने वाली राजनीतिक संस्था बन गई है RSS: कपिल सिब्बल

By अनुभा जैन | Published: January 29, 2019 07:21 PM2019-01-29T19:21:17+5:302019-01-29T19:22:50+5:30

सरकार के हर विभाग में आरएसएस का एक व्यक्ति नियुक्त रहता है और अंतत: हर विभाग आरएसएस के नियंत्रण में कार्य करता है। वोटिंग व्यवस्था को भी कटघरे में लेते हुये सिब्बल ने कहा कि जहां हम वोट करते है वो पक्ष तो सही है पर वोट काउंटिंग के सिस्टम में पारदर्शिता नहीं है।

RSS is controling Modi Government says Kapil Sibbal | मोदी सरकार को नियंत्रित करने वाली राजनीतिक संस्था बन गई है RSS: कपिल सिब्बल

मोदी सरकार को नियंत्रित करने वाली राजनीतिक संस्था बन गई है RSS: कपिल सिब्बल

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के आखिरी दिन वकील और वरिष्ठ राजनीतिज्ञ कपिल सिब्बल ने अपनी पुस्तक 'शेडस ऑफ ट्रुथ'  (Shades of Truth) और अपनी जीवन यात्रा पर बात की। सिब्बल ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी देश के लिये बेहद दुर्भागयपूर्ण और नीतियों की विफलता के उदाहरण है। जीएसटी जहां सही नीति रही लेकिन गलत तरह से क्रियान्वयन के कारण असफल रही। उदाहरण देते हुये उन्होंने सवाल किया कि क्या नोटबंदी के तहत किसी अमीर को करेंसी चेंज में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। 

यह एक सोचा समझा षड़यंत्र था जिसमें एजेंटस ने खूब पैसे कमाये। आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत और गरीबों को गैस सिलेंडर देना सरकार के कुछ अच्छे कदम भी है। पर फिर गैस सिलेंडर के अंतर्गत पहले सिलेंडर पर गरीब तबके के परिवारों को बिना सिक्योरिटी डिपोसिट के किश्त अदा करनी होती है। पर दूसरे सिलेंडर पर उनसे बाजार मूल्य पर ही पैसे वसूले जाते हैं.

RSS के नियंत्रण में है मोदी सरकार 

गरीब श्रेणी के लिये फिर क्या रह गया और वह इतने पैसे कहां से लायेगा, जब आज सिलेंडर के मूल्य इतने बढ़ गये है। इस तरह यह भी सरकार की नीति क्रियान्वन की असफलता का एक अन्य उदाहरण है। सिब्बल ने आरएसएस पर बात करते हुये कहा कि आरएसएस केन्द्र सरकार को पूरी तरह से नियंत्रित करने वाली राजनीतिक संस्था बन गयी है।

सरकार के हर विभाग में आरएसएस का एक व्यक्ति नियुक्त रहता है और अंतत: हर विभाग आरएसएस के नियंत्रण में कार्य करता है। वोटिंग व्यवस्था को भी कटघरे में लेते हुये सिब्बल ने कहा कि जहां हम वोट करते है वो पक्ष तो सही है पर वोट काउंटिंग के सिस्टम में पारदर्शिता नहीं है। 

प्रियंका 'सोने पर सुहागा'

"प्रियंका गांधी हमेशा से कांग्रेस पार्टी की मीटिंगस और गतिविधियो में अपना योगदान देती रही हैं। किसी कारणवश पूर्व में उनके नाम की घोषणा नहीं हो सकी पर आज  प्रियंका के कांग्रेस में अधिकारिक रूप से शामिल होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा सकती है और यह सोने पे सुहागा जैसी स्थिति है।" यह कहना था कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का जो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शिरकत करने जयपुर आये थे। 

राहुल गांधी ही करेंगे नेतृत्व 

खास मुलाकात में खुर्शीद ने बताया कि लोग नये चेहरों के साथ 2019 में कर्मठ कांग्रेस पार्टी को एक नये जोश के साथ सत्ता में देखेंगे। पर अभी कई लक्ष्यों को प्राप्त करते हुये एक लंबी दूरी तय  करनी है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर भाजपा के चेहरे की रंगत उड़ा दी है। गठबंधन पर बात करते हुये खुर्शीद ने कहा कि गठबंधन सरकार कई बार सत्ता में आयी है जो कि नयी बात नहीं है। राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी गठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता देश हित में आगे बढ़ेंगे। गठबंधन में समझौतों के साथ आगे बढ़ना चुनौती है पर असंभव कुछ नहीं है।

 

Web Title: RSS is controling Modi Government says Kapil Sibbal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे