PM Modi-VHP को नहीं करता है RSS रिमोट से कंट्रोल- छत्तीसगढ़ में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- ‘हिंदू’ धर्म नहीं, बल्कि…

By भाषा | Published: November 20, 2022 07:26 AM2022-11-20T07:26:06+5:302022-11-20T07:37:47+5:30

छत्तीसगढ़ दौरे पर बोलते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि ‘‘संघ कहने के बाद आपको विश्व हिंदू परिषद दिखती है। विश्व हिंदू परिषद में स्वयंसेवक हैं और उनके विचार एवं संस्कार स्वयंसेवक जैसे ही हैं, परंतु ये सब स्वतंत्र और अलग स्वयंसेवकों के किए हुए काम हैं। ये संघ नहीं है।’’

RSS does not control PM Modi VHP with remote Sangh chief Mohan Bhagwat Chhattisgarh said Hindu not a religion but | PM Modi-VHP को नहीं करता है RSS रिमोट से कंट्रोल- छत्तीसगढ़ में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत, कहा- ‘हिंदू’ धर्म नहीं, बल्कि…

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपीएम मोदी और वीएचपी को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान दिया है। संघ प्रमुख ने कहा कि आरएसएस पीएम मोदी और वीएचपी को रिमोट की तरह कंट्रोल नहीं करता है। संघ प्रमुख ने कहा कि आरएसएस पीएम मोदी और वीएचपी को रिमोट की तरह कंट्रोल नहीं करता है।

रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ के स्वयंसेवक रहे हैं, लेकिन संघ किसी भी व्यक्ति या संगठन को नियंत्रित नहीं करता है जो स्वतंत्र रूप से काम कर रहा हो। 

ऐसे में उन्होंने कहा कि संघ प्रत्यक्ष नियंत्रण या 'रिमोट कंट्रोल' का इस्तेमाल नहीं करता है। सरसंघचालक ने जबलपुर में प्रबुद्ध लोगों से बातचीत करते हुए यह बात कही है। 

पीएम मोदी को लेकर मोहन भागवत ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए मोहन भागवत ने कहा कि जब कोई आरएसएस के बारे में बात करता है तो लोग विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के बारे में भी सोचते हैं और उस संगठन में भी स्वयंसेवक हैं एवं उनकी सोच भी समान है। भागवत ने कहा, ‘‘संघ कहने के बाद लोग मोदी जी का नाम लेते हैं। मोदी जी हमारे ‘स्वयंसेवक’ हैं।’’ 

भागवत ने आगे कहा, ‘‘संघ कहने के बाद आपको विश्व हिंदू परिषद दिखती है। विश्व हिंदू परिषद में स्वयंसेवक हैं और उनके विचार एवं संस्कार स्वयंसेवक जैसे ही हैं, परंतु ये सब स्वतंत्र और अलग स्वयंसेवकों के किए हुए काम हैं। ये संघ नहीं है।’’ 

स्वयंसेवक जैसे पीएम मोदी पर प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण नहीं होता है- आरएसएस के सरसंघचालक

उन्होंने कहा कि संघ एक अलग और स्वतंत्र काम है, स्वयंसेवक सब जगह हैं, इसलिए संबंध रहता है जिससे अच्छे कामों में मदद होती है, परंतु संघ का उन पर प्रत्यक्ष या परोक्ष नियंत्रण नहीं होता है। 

हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है बल्कि जीने का एक तरीका है- भागवत

भागवत ने कहा कि हिंदू धर्म कोई धर्म नहीं है बल्कि जीने का एक तरीका है, यह एक परंपरा है, जिसे विभिन्न पंथों, जातियों और क्षेत्रों द्वारा पोषित किया गया है। भागवत छत्तीसगढ़ का दौरा करने और वहां आरएसएस पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। 
 

Web Title: RSS does not control PM Modi VHP with remote Sangh chief Mohan Bhagwat Chhattisgarh said Hindu not a religion but

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे