आरएसएस प्रमुख ने सभी भारतीयों का डीएनए बताया एक, बोले-इस्लाम खतरे में होने के भय चक्र में न फंसे मुसलमान

By अभिषेक पारीक | Updated: July 4, 2021 21:20 IST2021-07-04T21:15:41+5:302021-07-04T21:20:05+5:30

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को 'डर के इस चक्र में' नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है।

RSS chief told the DNA of all Indians one, said Muslims should not be trapped in the fear of being in danger of Islam | आरएसएस प्रमुख ने सभी भारतीयों का डीएनए बताया एक, बोले-इस्लाम खतरे में होने के भय चक्र में न फंसे मुसलमान

मोहन भागवत। (फाइल फोटो )

Highlightsआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को डर के चक्र में नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। भागवत 'हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

गाजियाबादः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है और मुसलमानों को 'डर के इस चक्र में' नहीं फंसना चाहिए कि भारत में इस्लाम खतरे में है। वह राष्ट्रीय मुस्लिम मंच द्वारा यहां 'हिन्दुस्तानी प्रथम, हिन्दुस्तान प्रथम' विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि लोगों में इस आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता कि उनका पूजा करने का तरीका क्या है। आरएसएस प्रमुख ने लिंचिंग (पीटकर मार डालने) की घटनाओं में शामिल लोगों पर हमला बोलते हुए कहा, 'वे हिन्दुत्व के खिलाफ हैं।' हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों के खिलाफ लिंचिंग के कुछ झूठे मामले दर्ज किए गए हैं। 

भागवत ने कहा, 'भय के इस चक्र में न फंसें कि भारत में इस्लाम खतरे में है।' उन्होंने कहा कि देश में एकता के बिना विकास संभव नहीं है। आरएसएस प्रमुख ने जोर देकर कहा कि एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों का गौरव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम संघर्ष का एकमात्र समाधान ‘संवाद’ है, न कि 'विसंवाद'। 

भागवत ने कहा, 'हिन्दू-मुस्लिम एकता की बात भ्रामक है क्योंकि वे अलग नहीं, बल्कि एक हैं। सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।' उन्होंने कहा, 'हम एक लोकतंत्र में हैं। यहां हिन्दुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता। यहां केवल भारतीयों का वर्चस्व हो सकता है।' 

भागवत ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि वह न तो कोई छवि बनाने के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए हैं और न ही वोट बैंक की राजनीति के लिए। उन्होंने कहा कि संघ न तो राजनीति में है और न ही यह कोई छवि बनाए रखने की चिंता करता है। आरएसएस प्रमुख ने कहा, 'यह (संघ) राष्ट्र को सशक्त बनाने और समाज में सभी लोगों के कल्याण के लिए अपना कार्य जारी रखता है।' 

Web Title: RSS chief told the DNA of all Indians one, said Muslims should not be trapped in the fear of being in danger of Islam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे