नागरिकता कानून के पक्ष में खड़े हुए RSS और सहयोगी संगठन

By नितिन अग्रवाल | Published: December 16, 2019 08:09 AM2019-12-16T08:09:03+5:302019-12-16T08:09:03+5:30

संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के वर्ष 2019 में लिए सारे फैसले देश को जोड़ने वाले हैं.

RSS and allied organizations stood in favor of citizenship amendment act | नागरिकता कानून के पक्ष में खड़े हुए RSS और सहयोगी संगठन

इंद्रेश कुमार संघ के वरिष्ठ प्रचारक है.

Highlightsधार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को भारत में शरण देने से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं है-विहिपकांग्रेस की पंजाब सरकार सिख विरोधी है तभी वो नागरिकता कानून का विरोध कर रही है-इंद्रेश कुमार

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली सहित कई शहरों में हो रहे विरोध के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके सहयोगी संगठन इसके पक्ष में लामबंद होना शुरू हो गए हैं. संघ ने इसे कई समस्याओं का समाधान बताया है वहीं विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने विरोध प्रदर्शनों के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.

संघ के वरिष्ठ प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के वर्ष 2019 में लिए सारे फैसले देश को जोड़ने वाले हैं. नागरिकता संशोधन कानून के लागू करने से मना कर रहे राज्य और विपक्ष ऐसा करके भारत की छवि खराब कर रहे हैं. अपने स्वार्थ के लिए लोगों को भड़का रहे राजनीतिक दल मुस्लिम ही नहीं बल्कि अन्य अल्पसंख्यकों की भी विरोधी हैं. कांग्रेस की पंजाब सरकार सिख विरोधी है तभी वो नागरिकता कानून का विरोध कर रही है.

इंद्रेश कुमार ने कहा कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का तरीका है. विहिप ने भी नागरिकता कानून के विरोध को कुछ राजनीतिक दलों की स्वार्थ सिद्धि के लिए किया गया देश विरोधी कदम बताया है. विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि विदेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने और पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान के धार्मिक उत्पीड़न के शिकार लोगों को भारत में शरण देने से किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं है.

उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की नीति के तहत जनता को भड़काकर हिंसक प्रदर्शन करा रहे हैं. राहुल पर साधा निशाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए परांडे कहा कि राहुल ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के समुदाय विशेष के लोगों के प्रति हमदर्दी और वहां के प्रताडि़त हिंदू समुदाय का विरोध करते हुए वीर सावरकर का जो अपमान किया वह सर्वथा निंदनीय और खतरनाक है.

Web Title: RSS and allied organizations stood in favor of citizenship amendment act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे