मध्य प्रदेशः स्वामी अग्निवेश ने RSS को बताया आर्य समाज का दुश्मन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 6, 2019 09:02 AM2019-05-06T09:02:23+5:302019-05-06T09:02:23+5:30

स्वामी अग्निवेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस देश के लिए कोढ़ हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पूरे देश में अगर कोई व्यक्ति भाजपा को वोट देता है, तो वह शहीद हेमंत करकरे की शहादत का मजाक उड़ाता है.

RSS an enemy of Arya Samaj says Swami Agnivesh in bhopal | मध्य प्रदेशः स्वामी अग्निवेश ने RSS को बताया आर्य समाज का दुश्मन

फाइल फोटो।

स्वामी अग्निवेश ने भोपाल में संघ पर हमला बोला है. उन्होंने संघ को आर्य समाज का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. अग्निवेश कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए भोपाल पहुंचे हैं.

स्वामी अग्निवेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस देश के लिए कोढ़ हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पूरे देश में अगर कोई व्यक्ति भाजपा को वोट देता है, तो वह शहीद हेमंत करकरे की शहादत का मजाक उड़ाता है.

अग्निवेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि मोदी सबसे बड़े झूठे और जुमलेबाज हैं. 2014 के चुनाव में वे उत्तरप्रदेश में कब्रिस्तान और श्मशान की संख्या पूछ रहे थे, तभी यह साफ हो गया था कि वे साम्प्रदायिकता की राजनीति कर रहे हैं, जो उचित नहीं है.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को संत मानने से उन्होंने इंकार किया और कहा कि साध्वी किसी भी दृष्टि से संत नहीं है. संत का स्वभाव हिंसा का नहीं होता, बल्कि समदर्शी होता है. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा तब संत कहलाती जब उनके मन में क्रोध का प्रभाव हट जाता. 

अग्निवेश ने कहा किसी को श्राप देकर मार देने की बात कहना किसी साध्वी को शोभा नहीं देता. साध्वी के शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने बड़ी सफाई से किनारा करते हुए कह दिया कि यह उनका निजी बयान है, लेकिन इसी भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है तो बहुत कुछ सोच समझ कर ही तय किया गया होगा. उन्होंने कहा कि अगर हम कट्टरवादी होकर हिंसक हो जाते हैं तो हम मानवता के दुश्मन बन जाते हैं.

Web Title: RSS an enemy of Arya Samaj says Swami Agnivesh in bhopal



Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh. Know more about Bhopal Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh/bhopal/