बेंगलुरु के विकास के लिए के लिए 7,795 करोड़ रू का आवंटन, मेकेडाटू जलाशय का निर्माण होगा

By भाषा | Updated: March 8, 2021 18:45 IST2021-03-08T18:45:15+5:302021-03-08T18:45:15+5:30

Rs 7,795 crore allocated for the development of Bengaluru, Makedadu reservoir will be built | बेंगलुरु के विकास के लिए के लिए 7,795 करोड़ रू का आवंटन, मेकेडाटू जलाशय का निर्माण होगा

बेंगलुरु के विकास के लिए के लिए 7,795 करोड़ रू का आवंटन, मेकेडाटू जलाशय का निर्माण होगा

बेंगलुरु, आठ मार्च कर्नाटक विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा 2021-22 के लिए पेश किये गये बजट में बेंगलुरु के समग्र विकास के लिए 7,795 करोड़ रूपये के आवंटन का प्रस्ताव किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कावेरी नदी के ऊपर मेकेडाटू संतुलन जलाशय के निर्माण के लिए कदम उठाये जाएंगे जिसका लक्ष्य बेंगलुरु में पेयजल की आपूर्त एवं विद्युत उत्पादन है।

उन्होंने कहा, ‘‘ बेंगलुरु दुनिया में सबसे तेजी से विकसित होता शहर है। उसी के हिसाब से हमारी सरकार ने जरूरी बुनियादी ढांचा एवं उत्तम जीवन स्तर प्रदान करने को प्राथमिकता दी है।’’

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि 2020 के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी की गयी सुगमता सूची में बेंगलुरू पहले नंबर पर आया है।

वित्त विभाग का कामकाज संभालने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि ‘एक्सपीरियंस बेंगलुरु सेंटर’ विकसित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि शहर में सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए 100 मीटर चौड़ी एवं 65 किलोमीटर लंबा बाहरी गोलाकार मार्ग बनाने का काम शुरू करने का प्रस्ताव है तथा उपनगरीय रेल परियोजनाा के लिए 850 करोड़ रूपये प्रस्तावित किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 7,795 crore allocated for the development of Bengaluru, Makedadu reservoir will be built

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे