अरुणाचल में मारे गए जवान के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी देने का ऐलान

By भाषा | Updated: May 10, 2021 17:25 IST2021-05-10T17:25:41+5:302021-05-10T17:25:41+5:30

Rs 50 lakh compensation to the family of the soldier killed in Arunachal, government job announcement | अरुणाचल में मारे गए जवान के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी देने का ऐलान

अरुणाचल में मारे गए जवान के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी देने का ऐलान

चंडीगढ़, 10 मई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान मारे गए जवान के परिजन को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी देने की सोमवार को घोषणा की।

आठ अप्रैल को गश्त के दौरान हवलदार अमृतपाल सिंह का वाहन अरुणाचल प्रदेश के मनीगोंग गांव के पास फिसलकर सियोम नदी में जा गिरा था। वह 31 फील्ड रेजिमेंट में तैनात थे।

राज्य सरकार के बयान के मुताबिक, जवान का शव सात मई को बरामद हुआ।

इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जवान के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जतायी है।

अमृतपाल सिंह संगरुर जिले के खेड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी हरमीत कौर, 11 वर्षीय बेटा गुरसेवक सिंह, पिता बलवीर सिंह, माता भगवान कौर और भाई हरविंदर सिंह है।

मृतक जवान का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में सोमवार को किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 50 lakh compensation to the family of the soldier killed in Arunachal, government job announcement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे