लातूर, 29 जून महाराष्ट्र सरकार ने लातूर में एक जिला अस्पताल के निर्माण के लिये 120 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूरी दी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर लक्ष्मण देशमुख ने कहा कि अस्पताल का निर्माण लातूर शहर के नांदेड़ रोड पर स्थित एक कृषि कॉलेज के परिसर में किया जाएगा और इसके लिये कॉलेज से जमीन खरीदी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अस्पताल के निर्माण और उपकरणों की खरीद के लिये 120 करोड़ रुपये की धनराशि की मंजूरी दी है। इसके अलावा कैथीटेराइजेशन लैब के निर्माण के लिये 12 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।