रोज़ वैली घोटालाः CBI ने एडीजी (सीआईडी) राजीव कुमार को समन भेजा, जल्द पेश हो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 02:33 PM2019-08-16T14:33:30+5:302019-08-16T14:37:53+5:30

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कुमार से करोड़ों रुपये के रोज़ वैली घोटाले के संबंध में उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। सीबीआई ने पहले कुमार से सारदा पोंजी घोटाले के संबंध में पूछताछ की थी।

Rose Valley Scam: CBI sends summons to ADG (CID) Rajiv Kumar, Appear soon | रोज़ वैली घोटालाः CBI ने एडीजी (सीआईडी) राजीव कुमार को समन भेजा, जल्द पेश हो

सीबीआई ने पहले कुमार से सारदा पोंजी घोटाले के संबंध में पूछताछ की थी।

Highlightsकलकत्ता उच्च न्यायालय ने सारदा पोंजी घोटाले में कुमार के खिलाफ सीबीआई द्वारा कोई बलपूर्वक कार्रवाई करने से कुमार को संरक्षण प्रदान किया था।रोज़ वैली मामले में याचिका पर अभी सुनवाई नहीं हुई है।

सीबीआई की विशेष अपराध शाखा ने पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त और अब एडीजी (सीआईडी) राजीव कुमार से रोज़ वैली मामले में शुक्रवार को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कुमार से करोड़ों रुपये के रोज़ वैली घोटाले के संबंध में उनकी भूमिका का पता लगाने के लिए एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। सीबीआई ने पहले कुमार से सारदा पोंजी घोटाले के संबंध में पूछताछ की थी।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सारदा पोंजी घोटाले में कुमार के खिलाफ सीबीआई द्वारा कोई बलपूर्वक कार्रवाई करने से कुमार को संरक्षण प्रदान किया था। उन्होंने रोज़ वैली मामले में उनके खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई किए जाने से इसी तरह का संरक्षण मांगते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक अपील दायर की है। रोज़ वैली मामले में याचिका पर अभी सुनवाई नहीं हुई है।

सारदा घोटाला : पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को सीबीआई ने तलब किया

सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को शुक्रवार को तलब किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चटर्जी को शहर में स्थित सीबीआई के कार्यालय में आज दोपहर को जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

उन्होंने बताया ‘‘हां, चटर्जी को सारदा घोटाले की हमारी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए हमारे अधिकारियों से मिलने की खातिर बुलाया गया है। हम उनका इंतजार कर रहे हैं।’’ चटर्जी से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह राज्य के शिक्षा मंत्री हैं और विधायी मामलों का प्रभार भी उन्हीं के पास है। 

English summary :
The Special Crime Branch of the CBI asked former Kolkata Police Commissioner and now ADG (CID) Rajiv Kumar to appear before the investigating authorities in the Rose Valley case on Friday.


Web Title: Rose Valley Scam: CBI sends summons to ADG (CID) Rajiv Kumar, Appear soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे