रोहिणी अदालत गोलीबारी : आप ने बताया बड़ी सुरक्षा चूक

By भाषा | Updated: September 25, 2021 00:39 IST2021-09-25T00:39:30+5:302021-09-25T00:39:30+5:30

Rohini court firing: AAP pointed out major security lapse | रोहिणी अदालत गोलीबारी : आप ने बताया बड़ी सुरक्षा चूक

रोहिणी अदालत गोलीबारी : आप ने बताया बड़ी सुरक्षा चूक

नयी दिल्ली, 24 सितंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की रोहिणी अदालत में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक करार देते हुए उच्च न्यायालय से इस मामले का संज्ञान लेने और दिल्ली पुलिस प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता नीलकांत बक्शी ने कहा कि आप को सत्ताधारी दल होने के नाते इस तरह की संवेदनशील घटना पर संयम रखना चाहिए और किसी प्रकार की राजनीति करने से बचना चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा, “दिल्ली पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर की गई त्वरित कार्रवाई ने किसी भी नागरिक को नुकसान होने से बचा लिया, जिसकी आप और उसके नेताओं को सराहना करनी चाहिए।”

रोहिणी अदालत में शुक्रवार को वकील के वेश में आये दो हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की तत्परता से की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए।

गोलीबारी के वीडियो फुटेज में दिख रहे दो हमलावर प्रतिद्वंद्वी गिरोह से थे, जिसमें गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है। पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच हाथापाई हुई, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कोई और हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस ने कहा कि घटना दोपहर करीब 1.15 बजे हुई जब गोगी को सुनवाई के लिए अदालत कक्ष संख्या 207 लाया गया और वकीलों की पोशाक में आए दो गैंगस्टरों ने उस पर गोलियां चला दीं।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है, खासकर जब पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि अपराधियों के बीच गोलीबारी हो सकती है।”

भारद्वाज ने कहा, “केंद्र ने सभी नियमों को दरकिनार कर अपने पसंदीदा अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस के आयुक्त के रूप में नियुक्त किया। उच्च न्यायालय को इस मामले का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और शीर्ष पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rohini court firing: AAP pointed out major security lapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे