केरल में अस्पताल के मुर्दाघर में कृतंकों ने शव का चेहरा कुतर डाला
By भाषा | Updated: June 16, 2021 19:13 IST2021-06-16T19:13:58+5:302021-06-16T19:13:58+5:30

केरल में अस्पताल के मुर्दाघर में कृतंकों ने शव का चेहरा कुतर डाला
पट्टाम्बि (पलक्कड़), 16 जून केरल के पट्टाम्बि शहर के एक निजी अस्पताल के मुर्दाघर में कृतंकों ने एक महिला के शव के चेहरे को कुतर डाला जिसके बाद राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) से रिपोर्ट मांगी।
सुंदरी (65) के रिश्तेदारों ने बताया कि हृदयरोग के चलते दो दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गयी।
एक रिश्तेदार ने कहा, ‘‘ चूंकि हमारे घर में जगह नहीं थी इसलिए हम चाहते थे कि अस्पताल शव को रखे । अस्पताल प्रशासन ने शव मुर्दाघर में रख दिया। लेकिन जब हम आज शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तब चेहरा ढ़का था और जब हमने पूछा तो अस्पताल के अधिकारियों ने हमें बताया कि कृतंकों ने उसे कुतर डाला है। ’’
यह खबर सुनकर राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) से रिपोर्ट मांगी। उसके बाद डीएमओ अस्पताल गये और पूरे मामले की जानकारी हासिल की।
डीएमओ ने कहा, ‘‘ अस्पताल की ओर से चूक हुई है। हम स्वास्थ्य मंत्री को रिपोर्ट देंगे। ’’ शव का बाद में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।