रॉश इंडिया को कोविड-19 मरीजों के इलाज में ‘एंटीबॉटी कॉकटेल’ के इस्तेमाल को मंजूरी मिली

By भाषा | Updated: May 5, 2021 19:40 IST2021-05-05T19:40:08+5:302021-05-05T19:40:08+5:30

Roche India Approves Use of 'Antibotti Cocktail' in Treating Kovid-19 Patients | रॉश इंडिया को कोविड-19 मरीजों के इलाज में ‘एंटीबॉटी कॉकटेल’ के इस्तेमाल को मंजूरी मिली

रॉश इंडिया को कोविड-19 मरीजों के इलाज में ‘एंटीबॉटी कॉकटेल’ के इस्तेमाल को मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, पांच मई दवा निर्माता कंपनी रॉश इंडिया ने बुधवार को बताया कि रॉश प्रायोगिक एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के उपचार में करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से आपात इस्तेमाल प्राधिकार (ईयूए) प्राप्त हुआ है।

रॉश इंडिया ने एक बयान में बताया कि भारत में कासिरिविम्ब और इमदेवमब एंटीबॉडी के मिश्रण का इस्तेमाल करने की अनुमति अमेरिका में ईयूए के लिए जमा आंकड़ों व यूरोपीय संघ के मानव पर चिकित्सा उत्पाद के इस्तेमाल की समिति (सीएचएमपी) के वैज्ञानिकों की राय के आधार पर मिली है।

कंपनी ने बताया, ‘‘आपात इस्तेमाल प्राधिकार प्राप्त होने के बाद रॉश इसका आयात वैश्विक उत्पादकों से कर भारत में रणनीतिक साझेदार सिपला के जरिये वितरित कर सकती है।’’

एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 के हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले मरीजों के उपचार में किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Roche India Approves Use of 'Antibotti Cocktail' in Treating Kovid-19 Patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे